Why challenges come in your life in Hindi

Hello friends मेरे बहुत सारे ऐसे दोस्त है जिनके जीवन में कुछ न कुछ बड़े challenges आये है | किसी के पिता कि मृत्यु हो गयी है, किसी के घर में आर्थिक संकट है, कोई किसी बड़ी बीमारी से जूझ रहा है | अब सवाल ये उठता है, इस परेशानी कि घडी में, इस चुनौती कि घडी में हम कैसे हिम्मत रखे ? और किस तरह से इसका मुकाबला करें |

आखिर जीवन में इतनी challenges क्यों आते हैं ?

दोस्तों, अब imagine करिये class 10th के किसी student को उसका teacher १,२,3 या A-B-C लिखने को दे तो क्या होगा ? वो बड़ी ही आसानी से लिख लेगा | लेकिन उस दौरान उसका brain development नहीं होगा, उसकी बुद्धि का कोई विकास नहीं होगा |

Why challenges come in your life in Hindi

                  क्योकि उसकी ability को challenge नहीं किया गया, ब्रह्माण्ड का नियम कहता है की किसी इंसान की उतनी ही शक्ति विकसित होगी जितने बड़े challenges उसके जीवन में आएंगे” | इसलिए उसका teacher उसको कठिन से कठिन सवाल देता है physics के, chemistry के, mathematics के, economics के ताकि वो जब इन से जूझता है तो इससे उसकी बुद्धि का विकास होता है, उसकी intelligence develop होती है |

आप हमारा How to beat procrastination का BLOG भी देखा सकते है | 

उसी तरह से ये धरती भी एक school है और ये भगवान हमारे teacher है | जब भी ये हमें कोई चुनौती दे रहें है या कोई कठिन situation दे रहें है तो इसका मतलब ये नहीं कि ये हमें परेशान करना चाहते है, इनका एक मात्र उद्देश्य ये है कि ये हमें मानव रूप में एक गहराई देना चाहते है |

Why challenges come in your life in Hindi

                   ये हमें मजबूत बनाना चाहते है, ये हमें strength देना चाहते है और ये हमें शक्ति प्रदान करना चाहते है | लेकिन जब हम इस चुनोतियो से डर कर भाग जाये या इनको avoid करने कि कोशिश करें और सिगरेट, शराब या किसी अन्य व्यसन में फस कर भगवान को दोष देने कि कोशिश करें तो कभी भी हम एक मानव के रूप में गहराई को हांसिल नहीं कर सकते |


आप हमारा How To overcome Laziness का BLOG भी देखा सकते है |


Blog post को यूट्यूब पर देखने के लिए है-

विवेकानंद कहते थे –

“जब भी कोई मनुष्य भगवान से strength कि मांग करता है, शक्ति कि मांग करता है तो भगवान उसको किसी किसी परेशानी में डाल देते है” | क्योकि जब वो उन परेशानियो का मुकाबला करता है तो उसकी वो शक्तियां automatically खुलने लगती है, विकसित होने लगती है |


आप हमारा The Power Of patience for success का BLOG भी देखा सकते है |

हीरा कैसे बनता है-

वो कोयले का एक ऐसा टुकड़ा है, जिसने वर्षो- वर्षो तक हजारो degree के temperature और pressure को सहन किया | अगर ये ही कोयले का टुकड़ा भाग जाता, टूट जाता और बिखर जाता तो आज ये नायाब न बन पाता |

Why challenges come in your life in Hindi

हमारी life में आये challenges का क्या मतलब है - 

१)इसी तरीके से अगर आपके ऊपर कोई भी challenge आ रहा है तो इसका मतलब ये है कि परमेश्वर आपको नायाब बनाना चाहता है | उस मंत्र को पुनः याद रखना आपके अंदर उतनी ही ऊर्जा पैदा होगी, उतनी ही शक्ति विकसित होगी, जितना बड़ा challenge आपकी life में आया हो या जितने बड़े challenge का आप मुकाबला करते है |

आप हमारा How To Achieve Master Key To Success का BLOG भी देखा सकते है |

२) बह्मांड कभी भी आपको ऐसी परिस्थिति या ऐसे challenge नहीं देता, जिसका मुकाबला आप न कर पाओ | जब भी वो आपको किसी कठिन परिस्थिति में डालता है या कोई challenge आपकी life में डालता है | इसका मतलब है उसको आपकी क्षमताओं पर यकीन है और इस यकीन को टूटने न देना |

Why challenges come in your life in Hindi

जिराफ का उदाहरण:

जिस समय जिराफ का गर्दन लम्बा हो रहा था, उस समय पेड़ में पत्ते ऊंचे लगा करते थे | लेकिन इस जीव ने भागने के बजाए इसने अपनी कोशिश निरंतर जारी रखी कि किस तरह से मैं पत्तियों को खा सकता हूँ और इसका परिणाम ये हुआ कि evolutionary process के तहत इसकी गर्दन लम्बी हो गयी |

आप हमारा How to turn your dreams into reality का BLOG भी देखा सकते है | 

             इसलिए दोस्तों आज के बाद अगर आपके जीवन में कोई problem आये तो आप उससे डरना न, आप उससे भागना मत आप अपनी पूरी strength के साथ उसका मुकाबला करना | इसका एक मात्र उद्देश्य यही है, वो आपको शक्ति प्रदान करें, ऊर्जा प्रदान करें एक experience दे |

Why challenges come in your life in Hindi

3) अगर कोई challenge आये तो उसके लिए कभी कोई complain न करना, in fact god को thank you कहना, gratitude करना कि वो आपके ऊपर pressure डाल रहा है और वो आपको हीरा बनाना चाहता है, diamond बनाना चाहता है |

आप हमारा How To Overcome challenges in life  का BLOG भी देखा सकते है |

दोस्तों मैं इस तरह के Blog Post लाता रहूंगा, अगर आपको ये पसंद आया तो हमारे Blog को SUBSCRIBE करिये | दोस्तों, अगर BLOG Post अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरूर भेजें | आपने इस blog post से क्या सीखा, मुझे comment करके बताये |

Why challenges come in your life in Hindi

                   दोस्तों आप मुझे, कम से कम एक topic का नाम लिखकर बताओ, जिस पर की आप BLOG post चाहते हो | अगर वो topic मेरी पसंद का हुआ, जिस पर की मैं आपको कुछ दे पाउँगा तो मैं उस topic पर जरूर BLOG post बनाऊंगा |

आप हमारा Be Mad For Success का BLOG भी देखा सकते है |

                   दोस्तों, इससे पहले मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि आप मुझे INSTAGRAM पर जाकर जरूर follow करें क्योंकि वहां मैं live आता हूं आपके question and answer लेता हूं इसके अलावा मैं live meditation भी कराता हूँ, और world level के expert का में interview करता हूं, जिनसे की आप बहुत कुछ सीखा सकते है |

आप हमारा How To Be Always Happy का BLOG भी देखा सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post