Be mad for success in Hindi

हम सबके अंदर एक जीनियस बैठा है, बस जरूरत है तो सिर्फ उसे ललकारने की, हम सबके अंदर अनंत क्षमताये और अनंत ऊर्जा छिपी पड़ी है पर अफ़सोस है, ये क्षमताये और ऊर्जा सो चुकी है, अब जरूरत है इनको झकझोरने की |

Be mad for success

                  दोस्तों अगर आप भी अपनी सोई हुई ऊर्जा को जगाना, अपने अंदर छिपी हुई क्षमताये को पहचानना या अपने अंदर बैठे जीनियस को ललकारने चाहते हो, SUCCESS प्राप्त करना चाहते हो तो इस Blog Post को अंत तक जरूर पढ़िए | कहते है- "सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो जिन्हे छत तक जाना है, मेरी मंजिल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है" |

Blog post को यूट्यूब पर देखने के लिए है-

                  दोस्तों, आज मैं आपको इस Blog Post में बताऊंगा, कैसे अपनी infinite power का use करके अपनी life को एक विजेता की तरह जी सकते है | दोस्तों, चाहे आप आज कहीं भी हो और कुछ भी कुछ भी कर रहे हो, अगर आप इस Blog Post को पढ़ रहे है तो आज ही आपकी सफलता कि नीव् पड़ जाएगी |

आप हमारा How To Overcome challenges in life  का BLOG भी देखा सकते है |

                  मेरा नाम Dr Peeyush Prabhat है, मैं एक orthopedic surgeon, mind trainer और consciousness coach हूँ | कहते है, विश्व का इतिहास बस पागलो का इतिहास है, क्योकि एक पागल में ही इतना साहस है कि वो भीड़ से हट कर चले, अलग सोच के साथ जिए |

Be mad for success

                 हममें से ज्यादातर लोग followers की तरह जीना पसंद करते है, हम सभी सफल व्यक्ति के पदचिन्ह को ही follow करते पैदा होते है और मर भी जाते है | परन्तु एक पागल बड़ी ही निडरता से अनजाने रास्ते पर चलता जाता है और विश्व के धरातल पर अपने पैरों की छाप छोड़ देता है |


आप हमारा How to turn your dreams into reality का BLOG भी देखा सकते है |

पढ़ते हैं कुछ कहानियां

1)बात 1900 ईसवी कि है, जहां बाकि के लोग अपने परिवार और व्यवसाय में busy थे, वहीं 2 पागल दिन-रात ये सोच रहे थे कि हम परिंदे कि तरह आसमान में क्यों नहीं उड़ सकते ? लोगो ने उनका खूब मजाक उड़ाया परन्तु उन्होंने अपने पागलपन को जिंदा रखा |

Be mad for success

            उन्होंने अपनी जिद को जिन्दा रखा और एक दिन हवाई-जहाज बना दिया | जी हां ये Right brothers ही थे जिन्होंने अपनी जिद से पूरे विश्व की life style और सोच को बौना साबित कर दिखाया और उनको अपनी सोच बदलने को मजबूर कर दिया |

आप हमारा WAYS TO INCREASE HAPPY HORMONES IN BRAIN का BLOG भी देखा सकते है |

           दोस्तों, आपसे मैं पूछना हूं, क्या आपके अंदर भी है वो पागलपन, वो दीवानगी | तुलसी-दास जी ने कहा था- कि "तुम रोते हुए इस विश्व में आये, लेकिन कुछ ऐसा कर गुजरो कि दुनिया तुम्हारे मरने के बाद, तुम्हे याद करते हुए रोने पर मजबूर हो जाए" |

Be mad for success

२)ऐसे ही पागल Hillary और Tenzing हुए, जिन्होंने लोगो को ये बताया कि हम विश्व की सबसे ऊंची चोटी फतह करना चाहते है | दुनिया हमेशा की तरह एक बार फिर से, पहले की तरह इनको भी पागल कहने लगी | परंतु दुनिया की सोच को एक बार फिर गलत बताते हुए, वो एक दिन Mount-Everest पर चढ़े और वहां अपना झंडा गाड कर बापस चले आये |

आप हमारा When you feel Hopeless and Helpless  का BLOG भी देखा सकते है |  

             फिर वही लोग उनके पास आते है और पूछने है इस mission के लिए आपने क्या सोचा था ? उन्होंने कहा कि हमने बस यही सोचा कि हमे उस चोटी को फतह करना है | उन्होंने फिर से पूछ कि आपने ये नहीं सोचा अगर आप गिर गए तो क्या होगा ?

Be mad for success

            वो मुस्कुराते हुए बोले, ये सोचने कि हमे फुर्सत ही नहीं मिली | हम इसमें ही इतने busy थे, अगर हम वहां पहुंच गए तो क्या होगा ? हम इसको क्यों सोचते ? आखिर पागल जो ठहरा, क्या attitude था ?, क्या जजबा था ?, क्या जुनून था उनके अंदर |

दोस्तों हम सबके जीवन में दो choice होती है

  • १)या तो सारी उम्र भीड़ में बैठ कर कामयाब लोगों के लिए तालियां बजाओ |
  • २)या फिर अपने अंदर के जुनून को पहचानो, कुछ ऐसा कर गुजरो कि लोग आपके लिए तालियां बजाने पर मजबूर हो जाये |
Be mad for success

 इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग आपको बेफ़कूप समझते है या आपके सपनों पर यकीन नहीं करते | लेकिन इससे फर्क जरूर पड़ता है कि आपको अपने सपनों पर यकीन है या नहीं है, क्योंकि अगर आपको अपने ऊपर यकीन है तो आपका वक्त भी बदलेगा और वक्त के साथ-साथ लोगों की राय भी बदलेगी |

आप हमारा How To Develop Burning Desire for Success का BLOG भी देखा सकते है | 

                ये जीवन बहुत ही छोटा है और म्रत्यु के साथ सब कुछ खत्म हो जाना है, चाहे वो नाम, respect, success, failure कुछ भी हो | फिर क्यों न हम जवानी कि परवाह छोड़ कर अपने लक्ष्य के लिए पागल हो जाए | दोस्तों, अब में बताता हूं वो practical tips जिसके लिए लोग अक्सर मेरे पास आते हैं |

Be mad for success

               दोस्तों ये trick इतनी Simple है कि आप इसकी simplicity में फंसी कर इसको कोशिश ही नहीं करोगे | लेकिन मेरा यकीन मानो इसको आजमाकर लाखो लोग सफल हुए | वो तकनीक ये है कि अपने अंदर के पागल को ललकारने की technique आंखें बंद करके बैठ जाओ और खुद से ये सवाल करो कि वो कौन सी ऐसी चीज है ?

आप हमारा Get Unstoppable self confidenceका BLOG भी देखा सकते है | 

                जो कि तुम्हे खुशियों से भर देगी | वो क्या है ? जिसके लिए मेरा हृदय आनंद से ओत-प्रोत हो जायेगा | अब ये परवाह ना करना कि वो कितना बड़ा है ?,  या फिर वो कोई मुमकिन सा दिखने वाला लक्ष्य नहीं है | जो भी आपके mind में आये, उस लक्ष्य को एक कागज पर लिख लेना और रोज रात को सोने से ठीक पहले और सुबह जागने के बाद ३-३ बार उसे जोर से पढ़ना है |

Be mad for success

                उसमे ये नहीं सोचना कि मैं असफल हो गया तो क्या होगा ?, बल्कि दिनभर ये सोचना है मेरा दिन आएगा और जो दुनिया आज मुझ पर हंसती है वहीं मेरे कदमो में भी गिर सकती है | उस पल की कल्पना करिए, उस मंजर को सोचना कि वो पल कैसा होगा ? जब मैं अपने लक्ष्य को पा लूँगा |

आप हमारा HOW TO OVERCOME FEAR OF FAILURE का BLOG भी देखा सकते है |

                 इस साधारण सी तरकीब से हजारों Scientist और करोड़ो सफल लोगों ने अपने जीवन को पूरी तरीके से बदल डाला | अब ये बारी आपकी है, आज मैं इस Blog Post से और आगामी आने वाले Blog Post से आपके अंदर के पागल को फिर से ललकारने आया हूँ |

Be mad for success

                 अगर ये एक बार जाग जाये तो विश्व के इतिहास में भूचाल ला देगा और मैं तब तक चुप नहीं रुकूंगा जब तक कि आप सब न जाग जाये | दोस्तों आज मैं एक specialist doctor हूँ, जब मैंने शुरूबात कि, शुरूबात में जब मैं चला था तो लोगो ने मेरा खूब मजाक उड़ाया था |

पर मैंने भी ये जिद कर ली थी कि:  

"जमीन पर सुरक्षित रेगने की बजाय, मैं आसमान में उड़ने की कोशिश करूंगा और उड़ते हुए गिरना पसंद करूंगा, उड़ के गिर के मरना पसंद करूंगा" |

Be mad for success

               दोस्तों, आज आप यकीन मानो मेरी जिंदगी पूरी तरीके से बदल चुकी है ये जीवन अमूल्य है | बस ये सोच कर कि लोग क्या कहेंगे ? मैं असफल हुआ तो क्या  ?????.............. इन सब सवालों में उलझकर, आप अपने पागलपन को Try करना ना छोड़ो "Because the biggest failure is never to Try" |

आप हमारा How to awaken your hidden power का BLOG भी देखा सकते है |

                दोस्तों जो भी सफल लोग हुए है, वो आप से अलग नहीं है बस उन्होंने अपने अंदर के पागल को पहचान लिया | याद रखना कि बारूद हम सबके अंदर है जरूरत है, बस इसे एक छोटी सी चिंगारी दिखने की जरूरत है, मैं ये चिंगारी समय-समय पर में आपके अंदर सुलगता रहूंगा |

Be mad for success

"सपने उनके सच होते हैं, जिनके सपनों में जान होती है और पंख होने से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है" |

दोस्तों मैं इस तरह Blog Post लाता रहूंगा, अगर आपको ये पसंद आया तो हमारे Blog को subscribe करिये और कम से कम उन लोगों को मानवता के नाते जरूर share करिए जिनको कि इसकी जरूरत है और जो अपने जीवन को बदलने के लिए तैयार है | आप Comment Box में जाकर ये जरूर लिखें कि आपको ये कैसा लगा ?

Be mad for success

             जिससे कि मैं आप लोगो के लिए और अच्छी Blog Post बना सकूं, साथ ही साथ ये भी लिखे आप किस topic पर Blog Post चाहते हैं | दोस्तों मैं इस मिशन पर निकला हूं, लोगों को सफल देखूं और लोगों के जीवन को सफलता से जगमगा सकूं, क्या आप इसमें मेरा साथ देंगे यदि हां तो हमारे Blog को subscribe करिये|

              आपने इस blog post से क्या सीखा, मुझे comment करके बताये | दोस्तों, इसे ख़त्म करने से पहले मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि आप मुझे INSTAGRAM पर जाकर जरूर follow करें क्योंकि वहां मैं live आता हूं आपके question and answer लेता हूं इसके अलावा मैं live meditation भी कराता हूँ, और world level के expert का में interview करता हूं, जिनसे की आप बहुत कुछ सीखा सकते है |

THANK YOU

Dr Peeyush Prabhat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post