The power of patience: For success in Hindi

Hello दोस्तो मेरा नाम है Dr Peeyush और आज मैं आपसे बात करूंगा, एक ऐसी habit की जिसके कारण हम अपने अंदर तमाम शक्तियों के होते हुए भी हम बहुत परिस्थिति से हार जाते है | हाँ मैं बात कर रहा हूँ impatience/अधैर्य होने की अगर एक बार आप इस blog post के सन्देश को समझ जाये तो दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जो की आप हांसिल नहीं कर सकते |

The power of patience: For success in Hindi

                ज्यादातर लोग एक अच्छी शुरुवात करने के बावजूद patience की ताकत का इस्तेमाल नहीं कर पाते और कुछ बड़ा नहीं कर पाते, इसका कारण talent या skill की कमी नहीं है, इसका कारण patience की कमी है |

आप हमारा How to beat procrastination का BLOG भी देखा सकते है | 


Blog post को यूट्यूब पर देखने के लिए है-

Real story:

एक बार की बात है एक माली ने एक नए लड़के को नौकरी पर रखा, माली को किसी काम से शहर जाना पड़ा | तो उसने लड़के को बुलाया और कहा देखो मैं १५-20 days के लिए, मैं बाहर जा रहा हूँ | मैंने इस क्यारी में गुलाब के कुछ पौधे लगाए है, तुम इनका ध्यान रखना | जब वो १५ दिन के बाद वापस आता है तो देखता है की सारे पौधे सूख चुके है |

The power of patience: For success in Hindi

                      उसने लड़के को बुलाया और कहा क्या तुमने पोधो का ध्यान नहीं रखा ? उस लड़के ने कहा, मालिक आपने जैसा कहा था मैंने वैसा ही किया | मैं रोज सुबह-शाम सभी पौधों में पानी देता था, हर तीसरे दिन गोबर की खाद प्रचुर मात्रा में गुलाब की जड़ में डालता था |

आप हमारा How To Develop Burning Desire for Success का BLOG भी देखा सकते है | 

                     जितनी भी खर पतवार उगती थी उनको उखाड कर फेंक दिया करता था और तो और आपने जो बताया था, इन टहनियों से जड़े निकलेंगी, तो मैं हर रोज हरेक पौधे को उखाड़ कर ये भी देखता था कि जड़े निकलनी शुरू हुई या नहीं और वापस उस पौधे को लगा देता था |

The power of patience: For success in Hindi

दोस्तों यही हाल हम अपने जीवन के साथ भी कर रहे है | हमने जो व्यवसाय शुरू किया है या फिर हम किसी job को कर रहे है या फिर हमने कोई नया project शुरू किया है, ये एक पौधा लगाने के जैसा है और हम ये उम्मीद करते है कि अगले ही घंटे में या अगले ही दिन ये पौध वृक्ष बन जाये और फल देना शुरू कर दे | लेकिन यह ब्रह्माण्ड के नियम के बिल्कुल खिलाफ है |

आप हमारा When you feel Hopeless and Helpless  का BLOG भी देखा सकते है |  

Nature Law:      

जिस तरह से nature का ये Law है कि "कोई भी पेड़ अपने समय के साथ ही फलता है, उसी तरीके से हमारा काम भी result देगा लेकिन वो सही समय पर ही देगा" |

The power of patience: For success in Hindi

हजारो लोग talent, ability के रहते हुए भी असफल हो जाते है उसका कारण ये है कि वो अपने mind को एक काम पर लम्बे समय तक patience से focus नहीं कर पाते | आज उन्होंने कोई नया काम शुरू किया और कल फिर किसी नए काम कि तलाश करते है |

आप हमारा WAYS TO INCREASE HAPPY HORMONES IN BRAIN का BLOG भी देखा सकते है |

Impatience के उदाहरण:

  • जिस तरह से हम अलग-अलग जगह पर गढ्ढा खोदे और उम्मीद करे कि पानी निकले तो ऐसा सम्भव् नहीं है | अगर हमे पानी निकालना है तो एक ही जगह पर रोज patience के साथ गढ्ढा खोदना पड़ेगा |
  • ब्रह्माण्ड का ये नियम है अगर किसी औरत को किसी बच्चे को जन्म देना है तो 9 महीने का समय देना ही पड़ेगा अगर आप ये कहो मैं 9 स्त्रियों को ले आता हूँ और 1 ही महीने में बच्चे को पैदा कर दो | तो क्या ये सम्भव् है ?, नहीं |
The power of patience: For success in Hindi

दोस्तों में चाहता हूँ आप अपने जीवन को देखे, अगर आपने कोई नया व्यवसाय शुरू किया है, किसी अवसर की तलाश में हो या अपना जीवन साथी ढूंढ रहे हो | अगर आपको मनचाहा result नहीं मिल रहा हो, तो इसका मतलब बिल्कुल भी ये नहीं ब्रह्माण्ड आपकी बाते सुन नहीं रहा |

आप हमारा Be Mad For Success का BLOG भी देखा सकते है |

                    इसका मतलब ये है कि ब्रह्माण्ड रूपी यह restaurant आपके order को patience के साथ अपनी कढ़ाई में prepare कर रहा है, जो कि सही तरीके से, सही समय पर आपके पास पहुंच जायेगा | दोस्तों मैं इस तरह Blog Post लाता रहूंगा, अगर आपको ये पसंद आया तो हमारे Blog को SUBSCRIBE करिये |

The power of patience: For success in Hindi

                   दोस्तों, अगर BLOG Post अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरूर भेजें | आपने इस blog post से क्या सीखा, मुझे comment करके बताये | दोस्तों आप मुझे, कम से कम एक topic का नाम लिखकर बताओ, जिस पर की आप BLOG post चाहते हो |

आप हमारा How To Overcome challenges in life  का BLOG भी देखा सकते है | 

                   अगर वो topic मेरी पसंद का हुआ, जिस पर की मैं आपको कुछ दे पाउँगा तो मैं उस topic पर जरूर BLOG post बनाऊंगा | दोस्तों, इससे पहले मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि आप मुझे INSTAGRAM पर जाकर जरूर follow करें क्योंकि वहां मैं live आता हूं आपके question and answer लेता हूं इसके अलावा मैं live meditation भी कराता हूँ, और world level के expert का में interview करता हूं, जिनसे की आप बहुत कुछ सीख सकते है |    

आप हमारा How To achieve master key to success का BLOG भी देखा सकते है |                                 

THANK YOU

Dr Peeyush Prabhat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post