Hello friends, मेरा नाम है Dr Peeyush Prabhat, क्या आपने कभी किसी बड़े लक्ष्य के लिए कोशिश की हो और आप उसे प्राप्त करने में सफल नहीं हुए हो | कुछ सालों पहले हर कोशिश की तरह मेरी कहानी भी कुछ ऐसी ही थी, पर फिर मैंने सफल लोगो के बारे में पढ़ना शुरू किया और समझना शुरू किया की आखिर वो कैसे काम करते हैं ?
इस blog post में मैं अपने सारे अनुभव आपके साथ साझा करूँगा | अगर आप भी जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो इस blog post को पूरा जरूर पढ़ना, क्योकि इसमें मैं आपको success की ऐसी master key देना चाहता हूँ जो की किसी भी success के ताले को खोल सकती है | इसके सहारे आप किसी भी मंजिल को प्राप्त कर सकते है |
आप हमारा How to beat procrastination का BLOG भी देखा सकते है |
एक फकीर की कहानी:
दोस्तों मध्य प्रदेश में एक फकीर हुआ था, उसके बारे में एक कहावत थी की “ये जब जब भी नाचता है, तब तब बारिश होती है”, चाहे कोई समय हो कोई सा भी मौसम हो | उस फकीर की बातों में कितनी सच्चाई है ये जानने के लिए, एक बार 3 students उस फकीर के पास उस ग्राम में पहुंच जाते है यहां वो रहता था |
उन्होंने गांव वालो से कहा हम science के विद्यार्थी है और आपकी तरह अन्धविश्वाश पर यकीन बिल्कुल भी नहीं करते है | आज इस फ़क़ीर का इम्तिहान होगा, और “दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जायेगा” | कहने लगे की अगर इस फकीर के नाचने के बाद बारिश होती है तो हमारे नाचने के बाद भी बारिश होगी |
आप हमारा How To Develop Burning Desire for Success का BLOG भी देखा सकते है |
अगर हमारे नाचने के बाद बारिश नहीं होती है तो इस फकीर के नाचने के बाद भी बारिश नहीं होगी | फिर क्या था फकीर की सच्चाई जांचने के लिए एक प्रतियोगिता रखी जाती है, एक दिन परीक्षा का दिन शुरू हुआ और सबसे पहले वो तीनो students नाचना शुरू कर देते है, वो तीनो students पूरी ताकत के साथ पूरे दिन नाचते रहे |
लेकिन कुछ भी नहीं हुआ और अंत में तीनो के तीनो हार कर बैठ गए | इस बात पर सभी ग्राम वाले बोलने लगे, अरे हमने तो पहले ही कहा था की तुम्हारे नाचने से कुछ नहीं होगा | तो उन students ने बोला , ठहरो “खेल अभी बाकी है”, अब इनकी बारी बाकी है अब इनको भी नाचना पडेगा, इनके नाचने से बारिश होनी चाहिए |
आप हमारा When you feel Hopeless and Helpless का BLOG भी देखा सकते है |
Students के इतने कहने पर फकीर ने “आब देखा न ताव” और नाचना शुरू कर दिया, फकीर नाचता गया- नाचता गया दोपहर से शाम हो गयी और शाम से रात और रात के बाद अगली सुबह हो गयी लेकिन वो फकीर था जो की रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था, वो बिना थके नाचता चला जा रहा था |
जब २ दिन के बाद सब-लोग थक हार कर अपने-अपने घर को वापस जाने लगे, वहीँ उन लड़कों के चेहरे पैर एक विजयी मुस्कान खिलने लगी | परन्तु तभी एक चमत्कार हुआ, अचानक आसमान में काले-काले बादल घिरने शुरू हो गए और तेज बारिश होनी शुरू हो गयी |
आप हमारा WAYS TO INCREASE HAPPY HORMONES IN BRAIN का BLOG भी देखा सकते है |
तो तीनो students उस फकीर के पास आते है और कहते है गुरू जी हमे माफ कर दो और हमें success का मन्त्र दो | तो फकीर ने कहा बेटा मैं तुम्हे 2 बातें बताता हूँ, इन २ बातों पर मैं खुद भी अमल करता हूँ, अगर तुम भी इन २ बातों पर अमल कर लो तो दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जो की तुम हांसिल नहीं कर सकते |
आज तक किसी महान आदमी ने जो भी किया है वो इन्ही तकनीकों से किया है और इन ब्रह्माण्ड के नियमों के सहारे आप भी जो चाहो हासिल कर सकते हो | फकीर ने कहा देखो-
२ points to achieve any thing:
- जब भी मैं नाचता हूँ तब ये सोच कर नाचता हूँ, जब भी मैं नाचूंगा तब बारिश निश्चित होगी |
- मैं तब-तक नाचता हूँ-तब तक नाचता हूँ जब-तक की बारिश होने न लगे |
ये ही २ बातें तुम्हे success के लिए भी इस्तेमाल करनी है | दोस्तों कितनी बड़ी बात कह गया वो फकीर "success key is consistency" | दोस्तों हम सबके साथ problem ये ही है, हम आज किसी काम को करना चाहते है और अगले ही दिन हम कुछ और काम करने के लिए कोशिश करते है और तीसरे ही दिन हम एक और नए plan को ले कर चले आते है |
जब हम किसी hotel में जाते है तो हम अपना एक hotel खोलने की सोचते है बैसे ही जब हम किसी cricket match को देखने जाते है तो हम cricketer बनना चाहते है और जब भी हम किसी theater में movie देखने जाते है तो हम शाहरुख़ खान या माधुरी दीक्षित बनने का ख्याब देखने लगते है |
आप हमारा Be Mad For Success का BLOG भी देखा सकते है |
consistency के उदाहरण:
- एक रस्सी बार-बार कुआँ से रगड़ कर वो भी अपना निशान कुआँ पर बना देती है |
- बूँद-बूँद पानी से एक तलब भर सकता है |
आप अगर लगातार कोशिश करे तो ऐसा क्या है जो हम हांसिल नहीं कर सकते | ध्यान रहे अगर बार-बार अलग-अलग जगह गड्डा खोदोगे तो पानी कभी नहीं निकलेगा | इसके लिए चोट आपको लगातार एक ही जगह करनी पड़ेगी और तब तक करनी पड़ेगी जब तक की पानी निकलना शुरू न हो जाये |
आप हमारा How To Overcome challenges in life का BLOG भी देखा सकते है |
consistency से क्या-क्या हो सकता है -
- दोस्तों आप २line रोज लिख कर एक अच्छे writer बन सकते है |
- daily ४line बोलने की practice करके आप एक अच्छे वक्त बन सकते है |
- Daily १५minute संगीत की practice करके एक संगीतकार बन सकते है |
- १५ मिनट व्यायाम करके स्वस्थ शरीर बना सकते हैं |
bruce Leeकहा करते थे-
मुझे उस इंसान से डर नहीं लगता जिसने १०,००० तरह की kick एक-एक बार practice की है | लेकिन मैं उससे डरता हूँ जिसने एक kick १०,००० बार practice की है, so this is the message of consistency |
आज जितने भी लोग सफल हुए है चाहे वो विज्ञान के क्षेत्र में हो या वो संगीत के क्षेत्र में हो इनकी success का कारण है consistency | इन्होने एक plan को पकड़ा, एक idea को पकड़ा और उसी को अपनी जिंदगी बना लिया, उसी को अपने जीने की वजह बना दिया | तो मैं भी ये चाहता हूँ, आप भी इसको अपने जीने की बजह बना लो |
आप हमारा How to awaken your hidden power का BLOG भी देखा सकते है |
Jim rohn के पास मिलने के लिए आये एक आदमी की कहानी:
दोस्तों "Jim rohn" के पास एक आदमी आया और उसने पूछा की हम success के लिए कोशिश तो कर रहे है, लेकिन मैं कितनी बार और कब तक कोशिश करू ? "Jim rohn" ने कहा अगर किसी बच्चे को चलना सिखाना है तो उसे कितनी बार कोशिश करनी चहिये | उस आदमी ने कहा तब तक की वो चलना सीख ना जाये | तो "Jim rohn" ने कहा, उसी तरह तुम्हे कोशिश तब तक करनी चहिये जब तक की तुम सफल न हो जाओ |
जब मैंने लोगो की counselling लेना start किया था, तब मेरे पास बहुत से लोग आते थे और पूछते थे की sir हमने बहुत कोशिश की, लेकिन हम सफल नहीं हो पाए | मैंने उनसे पूछा की अपने कितनी बार कोशिश की है ? तो उन्होंने कहा ये मेरा plan था और मैं इसके लिए ५ दिन तक लगातार कोशिश करता रहा और सच में ये हास्यास्पद है |
आप हमारा How to turn your dreams into reality का BLOG भी देखा सकते है |
जब तक आप किसी काम को पूरी लगन के साथ नहीं करते हो और तब तक नहीं करते रहते हो जब तक आप उस काम में पारंगत न हो जाये, तब तक success आपके पास नहीं आती | लेकिन जब आप consistent रहते है तो आपको success को ढूँढना नहीं पड़ता बल्कि success खुद आपको ढूंढती-ढूंढती आपके पास चली आती है |
दोस्तों मेरा ये प्रयास है की mind power की technique आपके साथ share करता रहू | अपने motivational seminar को और motivational course आप तक पहुँचाता रहूँ | दोस्तों मैं इस तरह Blog Post लाता रहूंगा, अगर आपको ये पसंद आया तो हमारे Blog को subscribe करिये |
आप हमारा HOW TO OVERCOME FEAR OF FAILURE का BLOG भी देखा सकते है |
दोस्तों, अगर BLOG Post अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरूर भेजें | आपने इस blog post से क्या सीखा, मुझे comment करके बताये | दोस्तों आप मुझे, कम से कम एक topic का नाम लिखकर बताओ, जिस पर की आप BLOG post चाहते हो | अगर वो topic मेरी पसंद का हुआ, जिस पर की मैं आपको कुछ दे पाउँगा तो मैं उस topic पर जरूर BLOG post बनाऊंगा |
दोस्तों, इससे पहले मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि आप मुझे INSTAGRAM पर जाकर जरूर follow करें क्योंकि वहां मैं live आता हूं आपके question and answer लेता हूं इसके अलावा मैं live meditation भी कराता हूँ, और world level के expert का में interview करता हूं, जिनसे की आप बहुत कुछ सीखा सकते है |
आप हमारा Get Unstoppable self confidenceका BLOG भी देखा सकते है |
THANK YOU
Dr Peeyush Prabhat