4 success secrets by Tony Robbins in Hindi

Hello friends मेरा नाम है Dr Peeyush हमारे अंदर अथाह शक्ति है और पिछले १० सालो से मैं इसी topic पर काम कर रहा हूँ की किस तरह से इंसान की peak potential को बाहर लाये और उसके through बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल करना सीखे | दोस्तों हम में से हर कोई आज कामयाब होना चाहता है, successful बनना चाहता है, अमीर बनना चाहता है |

4 success secrets by Tony Robbins in Hindi

                Science ये कहता है की आप जो भी बनना चाहते हो वैसे इंसान को model बनाओ” |अगर आप सफल बनना चाहते हो, तो किसी ऐसे इंसान को ढूंढो जो की सफल है और उसके footsteps को follow करना शुरू कर दो | Footsteps यानी की उसके सोचने का तरीका (thought process), उसके belief, वो क्या action लेता है |

              उसके life के principles क्या है ?, ऐसा करते हुए आप खुद भी सफल हो जायेंगे | इस Blog post में मैं बात करना चाहूंगा TONY ROBBINS की जो की एक successful writer और coach है | इन्होने लाखो लोगो को coaching दी और उनके जीवन को बदल कर रख दिया | आईये आज हम सीखे Tony Robins के success secrets-

Blog post को यूट्यूब पर देखने के लिए है-

Tony Robins के Success Secrets

१) Every problem is a Gift

दोस्तों हम परेशानियों से या चुनोतियो से भागना चाहते है या बचना चाहते है | आप एक घोड़े को imagine करो उसका master उसको दौड़ाये ना और कूदने के लिए विवश ना करें तो क्या वो किसी race को जीत सकता है ?, शायद नहीं |

4 success secrets by Tony Robbins in Hindi

              उसी तरह से जब हम चुनौतियों को face करते है और उनको solve करने की कोशिश करते है, तो हमारे अंदर जो दबे talents है, जो दबी हुई energy है वो सामने आती है और हम भी किसी बड़े से बड़े लक्ष्य को पाने के लिए सक्षम हो जाते है |

आप हमारा How to beat procrastination का BLOG POST भी देखा सकते है | 

२) Your decision decides your destiny

दोस्तों जब आप किसी भी रास्ते पर चलते हो तो आपके पास बहुत सारे options होते है |

उदाहरण:

मैं अगर health की बात करू, आपका health आपके decisions पर depend करता है | आप क्या खाते हो ? junk food या fruits, आप exercise करते है या नहीं करते है, आप सुबह उठना पसंद करते है या late तक सोते है, ये सारे factors हमारे health को decide करते है |

उसी तरह से आपको ये भी फैसला अपने जीवन में करना पड़ेगा आप एक साधरण सी जिंदगी जीना चाहते हो या आप एक महान जीवन जीना चाहते हो | अगर आपने ये फैसला किया की आपको एक महान जीवन जीना है तो फिर से आपको वो सारे फैसले लेने पड़ेंगे जो की आपको महानता के रास्ते पर अग्रसर करते है |

आप हमारा How To overcome Laziness का BLOG POST भी देखा सकते है | 

३) Be a man of action:

दोस्तों, आप-सभी ने school में पढ़ाई तो की ही होगी, आपने किसी syllabus को समझ लिया या आपने किसी lesson को याद कर लिया, ये कैसे पता चलेगा ? इसका एक ही प्रमाण है कि आप exam में pass हो जाओ | Edison को ये कैसे पता चला ? बल्ब कि discovery अब successful हो गयी, electric बल्ब जलने लगा |

4 success secrets by Tony Robbins in Hindi

                उसी तरीके से अगर आपने ये फैसला लिया कि मुझे सफल होना है या मुझे कुछ बनना है तो ये तभी सार्थक माना जायेगा, ये तभी सच माना जायेगा, जब आप success के लिए strategies बनाये | successful लोगो की जीबनी को पढ़े, अच्छी किताबे पढ़े और success के लिए जो भी action लेना है उन actions को रोज लें |

आप हमारा HOW TO OVERCOME FEAR OF FAILURE का BLOG POST भी देखा सकते है | 

४) successful people ask better questions and as a result, they get better answers

दोस्तों आपका mind इतना powerful है कि आप इसके सामने जो भी सवाल रखोगे वो उसका जवाब जरूर देगा | उदाहरण के लिए अगर आप इससे ये पूछो –

  • मैं बीमार क्यों हो जाता हूँ ?
  • मैं असफल क्यों हूँ ?
  • मेरे साथ कोई क्यों नहीं रहना चाहता ? 
4 success secrets by Tony Robbins in Hindi

तो आपका mind इसका उत्तर देगा लेकिन आप इसके कारण depressed हो जायेंगे या फिर आप कमजोर हो जायेंगे | लेकिन अगर आप अपने mind से ये पूछो

  • मैं कैसे सफल हो सकता हूँ ?
  • मैं अपने स्वास्थ्य को बहतर कैसे कर सकता हूँ ?
  • मैं अपने रिश्तों में कैसे एक मिठास ला सकता हूँ ?
4 success secrets by Tony Robbins in Hindi

तो आपका subconscious mind इसका भी answer आपको देगा | जब ये answers आपको मिलने शुरू होंगे, तो आप देखेंगे कि आप और मजबूत हो रहे है, आप शक्तिशाली हो रहे है, आप inspired हो रहे है और आप बड़े से बड़े Goal को पाने के लिए तैयार हो रहे है |

आप हमारा Get Unstoppable self confidenceका BLOG POST भी देखा सकते है |

दोस्तों मैं इस तरह के Blog Post लाता रहूंगा, अगर आपको ये पसंद आया तो हमारे Blog को SUBSCRIBE करिये | दोस्तों, अगर BLOG Post अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरूर भेजें | आपने इस blog post से क्या सीखा, मुझे comment करके बताये |

4 success secrets by Tony Robbins in Hindi

              दोस्तों आप मुझे, कम से कम एक topic का नाम लिखकर बताओ, जिस पर की आप BLOG post चाहते हो | अगर वो topic मेरी पसंद का हुआ, जिस पर की मैं आपको कुछ दे पाउँगा तो मैं उस topic पर जरूर BLOG post बनाऊंगा |

आप हमारा How to control anger का BLOG POST भी देखा सकते है |

               दोस्तों, इससे पहले मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि आप मुझे INSTAGRAM पर जाकर जरूर follow करें क्योंकि वहां मैं live आता हूं आपके question and answer लेता हूं इसके अलावा मैं live meditation भी कराता हूँ, और world level के expert का में interview करता हूं, जिनसे की आप बहुत कुछ सीख सकते है |

आप हमारा How to remove painful memory of past का BLOG POST भी देखा सकते है | 

THANK YOU

Dr Peeyush Prabhat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post