Hello friends मेरा नाम है Dr Peeyush और मैं ये मानता हूँ कि हम सबके अंदर अथाह शक्ति है | इस शक्ति का इस्तेमाल करके/अपने focus को change करके हम जैसा चाहे बैसा, अपने जीवन को बना सकते है | दोस्तों हममे से हर कोई अमीर बनना चाहता है,स्वस्थ होना चाहता है, अच्छी नौकरी पाना चाहता है, अच्छे रिश्तों को बनाना चाहता है लेकिन ये नियामते सिर्फ थोड़े से लोगो को ही मिलती है |
तो आज हम चर्चा करेंगे ये आखिर ऐसा क्या है ? ऐसा कौन सा factor है जो कि हमारी life में हमारे results को decide करता है | जब एक बार हम ये समझ जाये तो मैं mind power का एक ऐसा Tool दूंगा जिसके सहारे कि आप अपने results को खुद से control भी कर सकते है और create भी कर सकते है | शुरूआत करता हूँ एक कहानी से -
Mindset की एक कहानी-
एक बार कि बात है कि एक बच्चा अपनी माँ से पूछता है, मां एक बात बताओ -
- किसी के पास पैसा होता है और किसी के पास पैसा नहीं होता है |
- कोई अमीर होता है कोई गरीब होता है |
- कोई पढ़ने में तेज होता है और कोई पढ़ाई में fail हो जाता है |
ऐसा क्या है ? जो हम सबके result decide करता है | उसकी माँ कहती है कि बेटा ये सब मैं तुम्हे बताउंगी लेकिन अभी आप अपने दादा जी के पास जाओ और उनसे एक सवाल पूछो |
आप हमारा How to beat procrastination का BLOG POST भी देखा सकते है |
१)First question:
उनसे पूछो कि "आपके घुटनो का दर्द अभी कैसा है" ? बच्चा जाता है और अपने दादा जी से पूछता है, दादा जी आपके घुटनो का दर्द कैसा है ? दादा जी कहते है कि अरे यार इस मनहूस ने तो जान लें रखी है, ऐसा लगता है कि अब ये दर्द तो मेरा पीछा मौत के बाद ही छोड़ेगा |
दादा जी 10minute तक गुस्से में कुछ-कुछ बोलते रहे | इसे सुन कर वो बच्चा भी परेशान हो गया क्योकि उसके दादा जी बहुत ही परेशान थे, हताश थे और दादा जी क्रोधित हो चले थे |
आप हमारा How To overcome Laziness का BLOG POST भी देखा सकते है |
२)second question:
उसके बाद बच्चा अपनी माँ के पास आता है और उसकी माँ उसको कहती है बेटा अब एक काम और करो | फिर से अपने दादा जी के पास जाओ और उनसे ये पूछो कि आप तो नौकरी करते थे | जब आपको पहली salary मिली थी तो आपको कैसा लगा था ? बच्चा जाता है और यही सवाल दादा जी से पूछता है |
उसके दादा खुश हो गए और उन्होंने बताया वो बहुत पुराना जमाना था, मुझे पहली salary सिर्फ ६ रूपये मिली थी | लेकिन मैंने वो सारे पैसे तुम्हारी दादी के हाथो में दे दिए, इससे तुम्हारी दादी बहुत खुश हुई थी | हमने उन पैसो से पहली बार एक पंखा खरीदा था |
आप हमारा HOW TO OVERCOME FEAR OF FAILURE का BLOG POST भी देखा सकते है |
सब कुछ बहुत अच्छा था बच्चा अपनी माँ के पास बापस आता है और बताता है कि दादा जी तो बहुत खुश हो गए | वहां जितने भी बैठे लोग थे, सब खुश हो गए | उसकी माँ ने बताना शुरू किया बेटा ये ही हमारी life में result decide करता है |
हम अपनी energy को, अपनी attention को, अपनी concentration को कहां focus करते है ये ही हमारी life में हमारे result को determine करता है |
आप हमारा Get Unstoppable self confidenceका BLOG POST भी देखा सकते है |
बुद्ध का अमर statement:
दोस्तों, बुद्ध ने ये कहा था "wherever attention goes their energy flows, and our attention decides our results" | तो यहां भी हम अपने ध्यान को concentrate करते है, वही हमारा results decide करता है |
अगर आपकी life में कहीं भी, कोई problem है तो उसका सीधा सा अर्थ ये है या तो आप उस dimension में अपने focus को ले नहीं जा रहे या आप उस dimension में गलत जगह पर focus कर रहे है |
आप हमारा How to control anger का BLOG POST भी देखा सकते है |
उदाहरण:
आपके रिश्ते अच्छे नहीं है तो इसका सीधा सा अर्थ ये है कि आप या तो अपने रिश्तो को time नहीं दे रहे है या आपके रिश्तो में कुछ ख़राब चल रहा है और आप सिर्फ उसी के बारे में सोचते है |
लेकिन जैसे ही आप अपनी एकाग्रता को क्या खराब है उससे हटा कर कुछ ऐसी बातें जो कि आपके रिश्ते में अच्छी है, उस पर ले जाते है | तो आप पाएंगे कि धीरे-धीरे आपके रिश्तो में मिठास घुलने लगी है और आपके रिश्ते बहतर होने लगते है |
आप हमारा How to remove painful memory of past का BLOG POST भी देखा सकते है |
Job से परेशान इंसान की कहानी-
मेरे पास एक मित्र आते थे वो अपनी job से बहुत ज्यादा परेशान थे वो बार-बार ये कहते थे मेरा Boss तो "हिटलर" है, मुझे ऐसा लगता है जब मैं अपनी कुर्सी पर बैठता हूँ, वो "फांसी का तख्ता" है | मैंने उनको कहा आप थोड़ा शांत हो जाईये, थोड़ो देर का एक exercise करते है | मैंने उन्हें कहा आप अपनी आँखे बंद करें और मैंने उनको बताना शुरू किया क्या आप देख पा रहे हो,
- जो ये salary आपको मिलती है, उसी job से मिलती है, उन्होंने कहा हां |
- क्या आप ये देख पा रहे हो, आपके बच्चो कि जो fees भरी जाती है, वो इसी business से इसी रोजगार से होता है, उन्होंने कहा कि हां |
- मैंने कहा कि आप ये देख पा रहे हो कि आपके घर में जो चूल्हा जलता है, वो भी इसी पैसे के कारण जलता है, उन्होंने कहा हां |
- मैंने फिर कहा, क्या आप ये देख पा रहे हो आपके माता-पिता कि जो दबाईया खरीदी जाती है, वो भी इन पैसो से ही आती है, इस job से ही आता है, उन्होंने कहा हां |
आप हमारा SUCCESS SECRET BY TONY ROBBINS का BLOG POST भी देखा सकते है |
5minute के बाद जब उन्होंने अपनी आँखे खोली तो जहां उनके अंदर क्रोध का "ज्वालामुखी" फूट रहा था, अब वो एक "आनंद का झरना" था | उन्होंने अपनी job को स्वीकार कर लिया, उसके बाद ये job उनके लिए “जन्नत” बन चुकी थी |
दोस्तों हुआ क्या ? उन्होंने सिर्फ अपने focus को shift किया, अभी सिर्फ वो वही factor देख रहे थे, जिससे उनका job उनको परेशान कर रहा है, लेकिन जैसे ही अपनी चेतना को, अपनी एकाग्रता को वहां ले गए, जिससे उनका job उनकी सहायता कर रहा है, तो उनकी जिंदगी बदल गयी, उनका attitude change हो गया और ये ही life कि reality है |
आप हमारा Why Challenges come in your life का BLOG भी देखा सकते है |
Mind Power Tool:
अब मैं आपको एक mind power tool देना चाहता हूँ जिसको कि आप इसी समय से इस्तेमाल करके अपनी life को बदल सकते है | जब भी आपके पास free time हो आप अपने आप से ये पूछो, इस समय मैं कहाँ focus कर रहा हूँ ?
उदाहरण:
- आपका मन कह सकता है कि मेरी एकाग्रता इस समय आपकी financial life पर है |
- फिर आप अपने मन से ये दूसरा सवाल पूछो मैं पैसे के कौन से हिस्से पर focus कर रहा हूँ ?, क्या मैं dark side को देख रहा रहा हूँ या मैं bright side को देख रहा हूँ |
आपका मन हो सकता है कि dark side को देख रहा हो, वो ये सोच सकता है-
- यार मेरे life में तो पैसे कि बहुत दिक्कत है |
- मेरी salary कितनी कम है |
- मैं किस तरह से अपनी salary को बढ़ाऊ मुझे कुछ पता नहीं है |
- लोग मेरे पैसे को ले कर भाग जाते है, जिनको भी मैंने कर्ज दिया वो कभी भी वापस नहीं करते |
अब आपको एक decision लेना है आपको अपनी एकाग्रता को इस negative aspect से ले कर positive aspect पर shift करना है | इसके लिए आप सोच सकते है-
- आपको ये सोचना है कि किस तरह से आप और पैसे कमा सकते हो, किस तरह से आप अपनी financial life को और बहतर कर सकते हो |
- आप ये भी सोच सकते है कि इस पैसे ने आपकी कितनी मदद कि है |
- आप ये भी सोच सकते है कितने सारे ऐसे लोग है जिनके पास इतने भी पैसे नहीं है कि वो अपनी रोटियां भी खरीद संके | यहां आपके पास थोड़ा ही सही लेकिन पैसा है तो |
इस तरह से आप अपनी concentration को, focus को positive aspect पर shift करना शुरू करेंगे तो आप देखेंगे कि आपके विचार बदल रहे है, आपकी ऊर्जा बदल रही है, आपका vibration change हो रहा है | आप जल्दी ही पाएंगे कि आपकी जिंदगी बदल रही है, आपके results change हो रहे है |
दोस्तों मैं ये चाहता हूँ कि आप कामयाब बने, आप सफल बनें अपनी जिंदगी में वो सब पाए जिनके कि आप अधिकारी है | दोस्तों मैं इस तरह के Blog Post लाता रहूंगा, अगर आपको ये पसंद आया तो हमारे Blog को SUBSCRIBE करिये | दोस्तों, अगर BLOG Post अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरूर भेजें |
आपने इस blog post से क्या सीखा, मुझे comment करके बताये | दोस्तों आप मुझे, कम से कम एक topic का नाम लिखकर बताओ, जिस पर की आप BLOG post चाहते हो | अगर वो topic मेरी पसंद का हुआ, जिस पर की मैं आपको कुछ दे पाउँगा तो मैं उस topic पर जरूर BLOG post बनाऊंगा |
दोस्तों, इससे पहले मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि आप मुझे INSTAGRAM पर जाकर जरूर follow करें क्योंकि वहां मैं live आता हूं आपके question and answer लेता हूं इसके अलावा मैं live meditation भी कराता हूँ, और world level के expert का में interview करता हूं, जिनसे की आप बहुत कुछ सीख सकते है |
THANK YOU
Dr Peeyush Prabhat