How to overcome fear of failure in Hindi

दोस्तों Fear एक बहुत बड़ी बीमारी है, जो जीते जी इंसान को मुर्दा बना देती है, कहते भी है "जो डर गया वो मर गया", Fear इंसान के सफलता के रास्ते में बेड़िया डाल देता है | दोस्तों, ये भी सत्य है, "डर के आगे जीत है", जो इंसान डर के दायरे से बहार निकल जाता है, वो कुछ उच्च-कोटि का मुकाम हांसिल करता है |

How to overcome fear of failure

              दोस्तों, अगर आपके सफलता के मार्ग में भी Fear का सांप अगर कुंडली मार कर बैठा है तो ये blog post अंत तक जरूर पढ़े | मुझे बिश्वास है, इस Blog post को पढ़ने के बाद आप हमेशा-हमेशा के लिए Fear से निजात पा लेंगे | "आँधियो को जिद है, जहां बिजलिया गिराने कि, मुझे भी जिद है, वहीं आशियां बसाने की" |

              दोस्तों, असफलता का सबसे बड़ा कारण है "Fear" | हजारो-लाखो लोग सिर्फ "Fear" की बजह से असफल हो जाते हैं | लेकिन ये मेरा वादा है कि आज इस Blog Post को पढ़ने के बाद, "Fear" शब्द हमेशा हमेशा के लिए आपकी dictionary से गायब हो जायेगा |

Blog post को यूट्यूब पर देखने के लिए है-

              दोस्तों मेरा नाम है Dr Peeyush Prabhat, Orthopedic surgeon और success coach | I help people to use their inner powers to be the best version of themselves | आज मैं starting एक कहानी से कर रहा हूँ ,

आप हमारा How To Overcome challenges in life  का BLOG भी देखा सकते है |

कहानी:

एक बार समंदर में एक जहाज जा रहा था | उस जहाज पर बैठे हुए सभी लोग मस्ती कर रहे थे | तभी समंदर में बहुत दूर, एक भयंकर समुद्री तूफान जहाज की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दिया | इस तूफान की खबर मिलते ही जहाज के सभी लोग इधर उधर भागने गले | चालक दल से सभी सदस्य मोत को आगे देख कर, जहाज को छोड़ कर अपने भगवान को याद करने लगे |

How to overcome fear of failure

               इतने में ही अचानक से उनका कप्तान तेजी से साथ आगे बढ़ता है, और जहाज के हैंडल को थाम लेता है | वो जहाज को तूफान की ही दिशा में आगे की ओर बढ़ाने लगता है, इस बात पर सब यात्री उस पर जोर से चिल्लाते है, क्या तुम पागल हो गए हो ? पर उस कप्तान ने उन सभी यात्रियों की एक न सुनी और जहाज को उसी दिशा में अकेले ही निडरता के साथ आगे बढ़ाता चला गया |

आप हमारा WAYS TO INCREASE HAPPY HORMONES IN BRAIN का BLOG भी देखा सकते है |

                बाकि के सभी लोग डरे-सहमे अपने-अपने भगवान को याद करते रहे और भगवान से प्रार्थना करते रहे | जैसे-जैसे तूफान जहाज के नजदीक आता गया, जहाज एक सूखे हुए पत्ते की तरह लड़खड़ाने लगा | जहाज लहरों के साथ हिचकोले खाता रहा पर कप्तान ने हिम्मत नहीं हारी और जहाज को आगे बढ़ाता गया |

How to overcome fear of failure

                करीब १ घंटे की मसक्कत के बाद, जहाज उस खूखार तूफान को चीर कर सुरक्षित जगह पर पहुंच गया | तो इसे देख कर सभी यात्रियों ने उस कप्तान को धन्यवाद दिया और पूछा कि उस संकट की घडी में "आप अपनी जान हतेली पर ले कर क्यों आगे बढ़े "?

आप हमारा When you feel Hopeless and Helpless  का BLOG भी देखा सकते है |  

                कप्तान ने कहा- ध्यान से सुनो, जिस समय हम चले थे हमारे आस-पास और भी जहाजे थी, परंतु वो लोग "डर कर" जहां थे वहीं पर ही रुक गए | इसका परिणाम यह हुआ कि या तो वो जहाज अभी भी तूफ़ान में फंसे होंगे या उसमें से अधिकतर डूब चुके होंगे | लेकिन मैंने हिम्मत दिखाई और आगे बढ़ता गया और इसका नतीजा ये है कि मैं अभी तूफान से बाहर हू |

How to overcome fear of failure

               सभी यात्रियों ने फिर से एक और बार कप्तान को धन्यवाद दिया और पूछा क्या आपको मृत्यु से Fear नहीं लगता ? तो तब कप्तान ने कहा मुझे भी पता है, कि मरने का खतरा ज्यादा है परन्तु मैं ये नहीं चाहता था मेरे मरने के बाद लोग मुझे ये कह कर याद करें की मेरा कप्तान तो डर कर मर गया |

आप हमारा How To Develop Burning Desire for Success का BLOG भी देखा सकते है | 

              मैं तो बस ये चाहता था कि मेरे बारे में लोग ये कहें की "हमारा कप्तान डर कर नहीं, हमारा कप्तान तो लड़ कर मरा है", सलाम है ऐसे बहादुर को और सलाम है उनके जज्बे को |

How to overcome fear of failure

असफलता के Fear से लोग क्या-क्या नहीं करते: 

  • दोस्तों, हजारो लोग एक बादशाह की किस्मत ले कर पैदा होते है, लेकिन एक गुलाम का जीवन जीते है | क्योकि ज्यादातर लोग असली जंग होने से पहले ही एक जंग अपने मन के अंदर हार चुके होते है |
  • दोस्तों, हजारो लोग इसलिए गाड़िया नहीं खरीदते है की कहीं accident न हो जाये |
  • हजारो बेरोजगार ऐसे है जिनके अंदर की एक writer छिपा है, परंतु किताब असफल/(न चलने) के Fear से, उन्होंने कोई किताब नहीं लिखी |
  • बहुत से लोग ऐसे है जो fail होने के Fear से किसी बड़े Exam को देते ही नहीं है |
  • सैकड़ो-हजारो लोग relationship में धोखा खाने के Fear से, टूटने के Fear से कभी किसी भी relationship में आते ही नहीं |
How to overcome fear of failure

दोस्तों, एक बात समझ लो अगर कुछ भी करना है तो सबसे पहले अपने "Fear" को जीतना पड़ेगा | अगर कोई भी जंग बाहर जीतना चाहते हो, तो उस जंग को पहले अपने मन के अंदर जीतना होगा और तरीका भी वहीं है | जहाज के कप्तान की तरह खुद से कहो, ये तो तय है की मौत तो हम सबकी निश्चित है |

आप हमारा Get Unstoppable self confidenceका BLOG भी देखा सकते है |

               अब decide हमको करना है की हमें लड़ के मरना है या मर-मर के, डर-डर के जीना है | दोस्त, हिम्मत करो, क्योकि हमेशा हिम्मत से ही नए रास्ते बनते है या खुलते है और हिम्मत के साथ अपनी मंजिल की और चलना शुरू कर दो |

How to overcome fear of failure

Science research to achieve Goal:

बस किसी काम की starting ही TOUGH से होती है, अगर आपने किसी काम को करना शुरू कर दिया तो इसका मतलब है की ९०% काम आपने कर डाला | तो दोस्तों, इंतजार किस बात का, आपका मन तो आपको १००० ऐसे बहाने देगा, ऐसे reason देगा जिसके कारण की क्या आप आगे बढ़ना छोड़ देंगे ?

              अब समय आ गया है, इस मन के बहनो को नजर अंदाज करने का और आगे बढ़ाने का | आपको सिर्फ एक ऐसा reason ढूंढना है, जो की आपको inspire करता है और आपको अपने Goal को achieve करने के लिए पागल बनाता है |

How to overcome fear of failure

Examples जिन लोगो ने Fear को छोड़ कर कुछ कर दिखाया: 

  • लाओत्ज़ु कहते है - "हजारो कदम की शुरूआत भी एक कदम से होती है" | दूसरा चरण ये है की आपको बस चलते जाना है, चाहे लाखो मुशीबतें आये, लोग आपको रस्ते में ही छोड़ कर चले जाये, आपको किसी भी परिस्थिति में रुकना नहीं है बन चलते ही चलते जाना है |
  • अगर अब्राहम लिंकन failure के Fear से रुक जाते तो वो अमेरिका के president शायद कभी नहीं हो बन पाते |
  • उसी तरह स्टीफन हॉकिंग अपनी बीमारी से डर जाते तो दुनिया के सबसे महान theoretical physicist कभी न बन पाते |
  • अगर कर्नल सैंडर्स अपने menu को दिखते हुए १०,000 reject होने से पहले डर जाते और डर कर रुक जाते तो शायद KFC कभी नहीं बना पाते |
How to overcome fear of failure

दोस्तों आपका Goal आपका इंतजार कर रहा है, एक सुनहरा भविष्य आपके सामने खड़ा है, सिर्फ और सिर्फ आपको डर से बाहर निकलना है और आगे बढ़ना है | "सुना है समंदर को बड़ा गुमान आया है, उधर ही ले चल मेरी कस्ती जिधर तूफान आया है" | दोस्तों अब आपके लिए एक exercise है-

आप हमारा How to awaken your hidden power का BLOG भी देखा सकते है |

Exercise:

आप किस चीज से डरते है ? और इस Fear को जीतने के लिए आपने क्या action लिया, comment box में लिख कर जरूर बताये | क्योकि मैं आपके सारे comments पढूंगा | दोस्तों, इस Blog को subscribe करना ना भूलना क्योकि जहि एक तरीका है जिससे की मेरे motivational and inspirational Blog post आप तक पहुंच पाएंगे |

How to overcome fear of failure

               याद रखना ये तो हवा का एक जोखा था, अभी तो असली तूफान वाकी है | दोस्तों, आप रोज हजारो jokes भेजते होंगे, आज कुछ नया करो, अगर ये blog post पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों को भी share करो, हो सकता है ये किसी की जिंदगी बदल दे | दोस्तों, अगर BLOG Post अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरूर भेजें |

आप हमारा How to turn your dreams into reality का BLOG भी देखा सकते है |

               आपने इस blog post से क्या सीखा, मुझे comment करके बताये | दोस्तों आप मुझे, कम से कम एक topic का नाम लिखकर बताओ, जिस पर की आप BLOG post चाहते हो | अगर वो topic मेरी पसंद का हुआ, जिस पर की मैं आपको कुछ दे पाउँगा तो मैं उस topic पर जरूर BLOG post बनाऊंगा |

How to overcome fear of failure

               दोस्तों, इससे पहले मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि आप मुझे INSTAGRAM पर जाकर जरूर follow करें क्योंकि वहां मैं live आता हूं आपके question and answer लेता हूं इसके अलावा मैं live meditation भी कराता हूँ, और world level के expert का में interview करता हूं, जिनसे की आप बहुत कुछ सीखा सकते है |

THANK YOU

Dr Peeyush Prabhat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post