How to be peaceful and happy in Hindi

दोस्तों आज के युग में एक आदमी-दूसरे आदमी की काटने पर लगा हुआ है, बजाय कि विपत्ति में उसकी मदद करने के | दोस्तों, अगर हम peaceful और happy होना चाहते है तो हमे अपने अंदर सोई हुई इंसानियत को जगाना होगा, उसे ललकारना होगा |

How to be peaceful and happy

                   आज इस Blog Post के माध्यम से मेरा संदेश है कि आगे बढ़ो, परन्तु इतना भी नहीं कि अपने पीछे छूट जाए | धन-दौलत, पैसे, property जरूर कमाना और उसकी खातिर ऐसा भी ना करना कि आपको अपने मां-बाप की खुशियां बेचनी पड़ जाए और आपके मां-बाप को रोना पड़े |


आप हमारा Secret of Vipassana Meditation का BLOG भी देखा सकते है |

किसी कवि ने आज के मतलबी इंसान के बारे में क्या खूब लिखा है-

       "आदमी की मोत पर तफ़रीर लेंगे जानवर, क्या खबर थी या मकूला यूं पुकारा जाएगा, राह में कुत्ता भी कुत्तिया पर छपटा और बोला भाग वरना आदमी की मौत मारा जाएगा" |


ब्लॉग को यूट्यूब पर देखने के लिए है-

 

जिंदगी कि रफ़्तार कुछ यूँ बनाये रख ग़ालिब कि दुश्मन आगे निकल जाएँ पर कोई दोस्त पीछे न छूटे | मैं कौन हूं, यह बताना बिल्कुल जरूरी नहीं है, परंतु आज जो मैं कहने जा रहा हूं, वो बहुत जरूरी है | घटना आज की ही है, मैं दोपहर के समय दिल्ली के कनाट-प्लेस से गुजर रहा था |

आप हमारा FORGIVENESS का BLOG भी देखा सकते है | 

             तभी मैंने अचानक देखा की वहां बहुत भीड़ लगी हुई थी, मुझे भी उत्सुकता हुई, नजदीक जाकर देखता हूं तो पता चला कि मशहूर T.V. channel की एक anchor सरकार के कामकाज पर public की राय ले रही थी | सभी लोग सब कुछ छोड़-छाड़ कर ऐसे लगे पड़े थे,मानो की अमृत का प्याला बट रहा हो |

How to be peaceful and happy

            वहीं 100miter की दूरी पर एक बूढा आदमी एक हाथ में लाठी, दुसरे हाथ में कुछ ear cleaner के कुछ packets पकड़े हुए था | वो इतना बूढा था, फिर भी 3minute से लगातार लाठी के सहारे खड़ा हुआ था | वह आगे बढ़ने की बहुत कोशिश तो कर रहा था परंतु आगे बढ़ नहीं पा रहा था, उसके हाथ-पैर कांप रहे थे, यहां तक कि उसका पूरा का पूरा शरीर कांप रहा था |

आप हमारा UNIVERS SIGNS का BLOG भी देखा सकते है |

             उसने आंखों पर एक मोटा सा चश्मा भी लगा रखा था, उसकी दशा ने मानो मेरे पैरों में भी जंजीर लगा दी | मुझे लगा कोई भिखारी है जो एक्टिंग कर रहा है पर मई गलत था | उसकी ये दशा देख कर मेरे से रहा नहीं गया, मैं उनके पास गया और ₹200 उनके हाथों में पकड़ा दिए |

How to be peaceful and happy

             उसने तपाक से कहा कि बाबूजी ये तो सिर्फ ₹20 के ही है, तो मैंने कहा बाबा पैसे ले लो मुझे इन packets की कोई जरूरत नहीं है | उसके बाद उसने जो कहा, उसको सुनकर मेरा पूरा बदन सिहर उठा, वो कहने लगा की अगर मुफ़्त के ही पैसे लेने होते तो आज खड़ा क्यों होता ये packets बिकने के लिए, कहीं बैठ कर भीख ही मांग लेता | 

आप हमारा OBSERVE YOUR MIND AND THOUGHTS का BLOG भी देखा सकते है |

             तो मैंने उनसे packet लिए और पैसे दे दिए, पर इस घटना ने मुझे अंदर से झकझोर कर रख दिया, हिला कर रख दिया | दोस्तों आपको भी आज सोचना होगा कि आज हम कहां जा रहे हैं, वही माता-पिता जिन्होंने अपना पेट काटकर हमें खाना दिया, वो आज एक-एक रोटी को मोहताज हो रहे है |

How to be peaceful and happy

             माँ ने अपने जीते जी हमें कभी रोने नहीं दिया, आज हम उसी माँ को खून के आंसू से रुला रहे है | ऐसी सफलता किस काम की जहां बुजुर्गों का कोई आदर नहीं है, कोई सम्मान नहीं है | आज एक सवाल मैं आप सबसे पूछना चाहता हूं, क्या बूढ़े-बुजुर्गों का यही भविष्य है ? की वो कष्ट झेले, आँखों में आंसुओ के सैलाब को रोक कर और आंखों में छुपा कर रखें |

आप हमारा MUST SEE YOUR PASTLIFE   का BLOG भी देखा सकते है |

             याद रखिये, इस धरती पर कोई ठहरता नहीं है, सबसे बेबफा अगर कोई है तो ये धरती ही है | मैंने किसी कब्रिस्तान के बाहर ये लिखा देखा था कि "धरती हजारों उन लोगों को खाक में मिला चुकी है, जो ये समझा करते थे कि दुनिया उनके बिना नहीं चल सकती" |

How to be peaceful and happy

             ये भी कटु सत्य है, "हम सबको भी एक दिन बूढा और असहाय होना पड़ेगा" | अगर हमने यही उदाहरण अपनों अनुजो के लिए set कर दिया तो याद रखना यही कहानी हमारे साथ भी दोहराई जाएगी | आज हम कितने short sighted हो चुके हैं, कितनी निकट दृस्टि-दोष के साथ सफर कर रहे है |

आप हमारा HAPPINESS SECRETS   का BLOG भी देखा सकते है |

              हमें नजदीक की चीजे ही दिखाई देती है, बस आज का समय हम सभी youngsters को, हर जगह और हर तरफ आनंद और enjoyment ही दिखाई देता है | आज के युग में हम लोगो को आगे आने वाले समय की कोई परवाह नहीं है, "इस भ्रम में भी ना जीना कि मैं बहुत शक्तिशाली हूं, मेरे साथ सब अच्छा ही होगा, भले ही मैं कुछ भी करता रहूं" |

How to be peaceful and happy

सिकंदर की कहानी:

आप कितने भी बलवान क्यों न हो, समय से बलवान नहीं हो सकते क्योकि सिकंदर, जिसने दुनिया को जीत लिया था, समय और मौत से वह भी हार गया था | एक कहानी है, सिकंदर की मौत के बाद एक बार उसकी मां उसकी कब्र पर जाती है और कहती है कि ऐ विश्व विजेता सिकंदर खड़े हो जाओ |

               अंदर से आवाज आई, माँ तुम किस सिकंदर की बात कर रही हो, जहां तो न जाने कितने सिकंदर मोत की गोद में सोये हुए है | "कौन विश्व विजेता, जो अपनी मौत को ही जीत नहीं पाया, वो विजेता कैसे हो सकता है "?


आप हमारा Third Eye Activation  का BLOG भी देखा सकते है |

How to be peaceful and happy

कहानी का अर्थ:

कहने का अर्थ यह कि सबके जीवन में वो बख्त आएगा, जब उसको कमजोर होना पड़ेगा, परंतु उस बख्त हमारे कर्म ही हमारे काम आएंगे, जो आपने बड़े-बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया है, वहीं काम आएगा | दोस्तों, याद रखिए हमारी younger generation हमारे शब्दों या हम जो ज्ञान बांटते हैं उससे नहीं सीखती, वो सीखती है |

                हमारे द्वारा लिए गए अपने से बड़े लोगो के लिए action से, हम अपने से बड़ो के लिए क्या action लेते है ?, हम अपने से बड़ो का क्या काम करते हैं ?, हम जैसी मिशाल उनके लिए पेश करते हैं वही वो सीखते है | अगर वो ये देखेंगे की बड़े-लोगो का अनादर हो रहा है तो वही प्रक्रिया वो हम पर भी repeat करेंगे |

आप हमारा Remain Positive at Work  का BLOG भी देखा सकते है |

How to be peaceful and happy

               आज हमारा देश बाकई तरक्की कर रहा है, हमने आज बड़े computers बना लिए है, बड़ी इमारतें बना दी है और हमने बड़ी-बड़ी खोजे कर डाली है, पर दुर्भाग्यबश हम अपने जीवन के मूल्यों और अपने चरित्र को बनाना बिल्कुल भूल चुके है |

आप हमारा Avoid Mobile Phone Addiction का BLOG भी देखा सकते है |

               दोस्तों, मैं उसी कनॉट-प्लेस कि उसी event पर वापस जाना चाहूंगा, जहां हजारों की भीड़ बढ़-चढ़ के आगे जा रही थी, ताकि टीवी या कैमरे में जगह मिल जाए, वहीं एक-आधा लोग उस बूढ़े की मदद भी कर रहे थे | दोस्तों, मेरा मानना तो ये है की किसी टीवी में जगह बनाने से बेहतर है कि किसी के दिल में एक छोटी सी जगह बना लो |

मेरा एक दोस्त बता रहा था कि आजकल बहुत सारे वृद्ध-आश्रम भी खुल गए है और इनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है | मैंने कहा कि आप तो कम ही बता रहे हो, इस संसार में आज न जाने ऐसे कितने घर हैं?? जहां की लोग अपने खुद के घर में ही old-age home की तरह ही जीवन जी रहे हैं |

आप हमारा Get 100% Results With Visualization का BLOG भी देखा सकते है |

               उनके बहू-बेटो को 2minute की भी उनसे बात करने की फुर्सत नहीं मिलती | दोस्तों, आज-कल की generation mobile पर, T.V. पर, Whatsapp पर और Facebook पर अपना पूरा दिन बिता सकती है परन्तु अपने बूढ़े-बड़ो से 2minute के लिए बातें करने में भी अपना time waste महसूस करती है |

How to be peaceful and happy

                 परन्तु हम ये नहीं जानते वो हमारे से ज्यादा हर-चीज का experience रखते है, अगर हम उनसे 2minute भी बातें करेंगे तो न जाने, वो हमारी कितनी उलझनों को सुलझा देंगे और इससे उन्हें भी ख़ुशी मिलेगी और वो सोचेंगे कि मेरे बेटी-बेटा मेरा कितना ख्याल रखते है |

                 दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि ये Blog Post कुछ दिलो में ही सही, थोड़े पल के लिए ही सही कुछ हलचल तो जरूर पैदा करेगी | हो सकता है कि ये मेरा भ्र्म हो, पर इस दुनिया में खुली आँखों से हसीन सपने देखने का हक़ तो सबको है |

How to be peaceful and happy

                  मैं जनता हूँ की आज लोगो के दिलो पर मोटी दीवार बनी हुई है इसीलिए उनके emotion बहुत कम होते जा है, पर मेरा विश्वास है की ये दीवार आज भी कच्ची है और मेरे शब्द इस दीबार तो तोड़ कर आपके दिल को जरूर छू जायेंगे |

मेरे Blog को subscribe करो और इस Blog post को share करें ताकि ये देश के कोने-कोने तक पहुंचा सके, ताकि फिर कोई माँ न रोये और कोई बाप भूखा ना सोए | दोस्तों आप सभी के लिए एक task है, आप किसी बुजुर्ग या असहाय व्यक्ति के लिए क्या करोगे इस Blog post को देखने के बाद, वो मुझे comment करके जरूर बताना |

How to be peaceful and happy

                 कहते है की "बुरे से बुरे आदमी में भी एक सच्चा इंसान छुपा होता है" | अगर आप भी ऐसा करेंगे तो मेरी आत्मा को प्रसन्नता होगी | दोस्तों आप मुझे, कम से कम एक topic का नाम लिखकर बताओ, जिस पर की आप BLOG post चाहते हो | अगर वो topic मेरी पसंद का हुआ, जिस पर की मैं आपको कुछ दे पाउँगा तो मैं उस topic पर जरूर BLOG post बनाऊंगा |

                 दोस्तों, इससे पहले मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि आप मुझे INSTAGRAM पर जाकर जरूर follow करें क्योंकि वहां मैं live आता हूं आपके question and answer लेता हूं इसके अलावा मैं live meditation भी कराता हूँ, और world level के expert का में interview करता हूं, जिनसे की आप बहुत कुछ सीखा सकते है |

THANK YOU

Dr Peeyush Prabhat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post