Hello friends अगर हमारा BRAIN एक COMPUTER है, तो इससे भी बड़ा एक SUPERCOMPUTER है और वो है UNIVERSE जो लगातार हमसे जुड़ा हुआ है | चूंकि हम इस UNIVERSE की संतान हैं, इसलिए ये UNIVERSE हमेशा हमारी भलाई चाहता है | कई बार ये हमसे संपर्क करना चाहता है और कुछ message या guidance देना चाहता है, हमारी अच्छाई के लिए, हमारे उत्थान के लिए |
आप हमारा Secret of Vipassana Meditation का BLOG भी देखा सकते है |
यूनिवर्स आपसे क्या कहना चाहता है -
इस BLOG में मैं आपको ऐसी ५ स्थितियां बताऊंगा जब ये UNIVERSE आपसे कुछ कहना चाहता है, कुछ MESSAGE देना चाहता है | ज्यादातर समय हम उसे ignore करते हैं, अज्ञानता के कारण समझ नहीं पाते | दोस्तों, इस BLOG को पढ़ने के बाद आप न सिर्फ उन इशारों को समझ पाएंगे बल्कि आपको ये भी समझ में आएगा की कैसे इस message को समझकर इस पर action लेना है |
आप हमारा FORGIVENESS का BLOG भी देखा सकते है |
१) INTUTION
दोस्तों INTUTION का मतलब क्या है? इसको की 6th-sense कहते है या GUT-FEELING भी कहते हैं | कई बार आपने फ़ोन उठाया होगा किसी दोस्त को phone करने के लिए और अचानक उसी का phone आ गया ये क्या है ?
आप हमारा Remain Positive at Work का BLOG भी देखा सकते है |
Example:
हैरी- हूडिनी, एक महान जादूगर थे | एक बार वो एक झील के ऊपर जिस पर की बर्फ जमी थी,उसमें एक छोटा सा छेद बना कर आँखों पर पट्टी बाँध ठन्डे पानी में उतरते हैं और कुछ क्षण बाद उनको बापस आना था | लेकिन जैसे ही वो अंदर जाते है तो उनका दिमाग ठण्ड के कारण सुन्न पड़ जाता है और वो रास्ता भूल जाते हैं | तभी एक चमत्कार होता है ,उनको लगा एक तेज तेज प्रकाश उन्हें इशारा कर रहा है की इधर सही रास्ता है, इधर से ही वापिस आ सकते हो | उन्होंने उस divine INTUTION को follow किया और वो सही सलामत जीवित वापस लौट आए |
INTUTION हम सब की LIFE में काम करता है | ये ब्रह्मांड का एक तरीका है, हमसे communicate करके हमें सही समय पर सही MESSAGE देने का | इसलिए सबसे पहले आप अपने intuition को समझना सीखो और जब कभी भी आपके अंदर कोई INTUTION(Gut-feeling) आये तो आप उसको accept करो | आप उस पर action लो | आप ये देखेंगे की ज्यों - ज्यों आप अपने intuition का respect करेंगे, उसको समझना शुरू कर रहे हैं, आपकी INTUTION न सिर्फ frequent होगी बल्कि वो और मजबूत होती जाएगी |
कई बार वो आपको ऐसे इशारे देगी, जिससे की आप shocked रह जाएंगे | जैसे की कई student ये बोलते है की Exam के समय में उनको ये पता चल जाता है की उन्हें क्या पढना चाहिए ? इस बार Paper कैसा आएगा ? इसी तरह Share-market के कई expert ऐसे है जिन्हे अपने अंदर एक आवाज़ आती है एक इशारा(INTUTION) मिल जाता है की कहां invest करना चाहिए ? आप भी इस आवाज़ को सुनना शुरू करे |
आप हमारा UNIVERS SIGNS का BLOG भी देखा सकते है |
२)DREAMS
सपना वो process(प्रक्रिया) नहीं है, जिसमें की हमारे SUBCONSCIOUS में जो कचरा जमा है, उसकी सफाई होती है | बल्कि Dreams वो स्टेट भी है जिसमे की ब्रह्मांड हमारे brain में कुछ MESSAGE डालता है, कुछ कहना चाहता है |
benzene ring
दोस्तों, महान“scientist कैकुले” जब C६-H६ benzene ring की discovery कर रहे थे | तो उनको कोई structure पता ही नहीं चल रहा था | एक दिन वो सोये हुए थे और सपने में वो देखते हैं, एक सांप अपनी ही पूछ को काट रहा है और यही से उन्हें benzene ring के structure का ज्ञान हुआ | दोस्तों कई बार ऐसा होता है की सपने में हमें बहुत सारे इशारे मिलते है बहुत सारे guidance मिलते हैं, पर हम इन guidance को ignore करते रहते है |
यदि आप भी ये ही कर रहे है तो इन २ तरीको पर ध्यान दीजिये-
आप हमारा OBSERVE YOUR MIND AND THOUGHTS का BLOG भी देखा सकते है |
३) PLEASANT COINCIDENCES
दोस्तों, कई बार हमारी LIFE में accident होता है जहां बने हुए काम भी बिगड़ जाते हैं | वहीं कई बार हमारी LIFE में कुछ ऐसे संयोग (event) होते हैं, जहां की कोई काम बिगड़ता-बिगड़ता अचानक से बन जाता है या अचानक से हमे कोई problem का solution मिल जाता है, कोई help मिल जाती है, कोई इंसान टकरा जाता है, कोई book मिल जाती है ये universe का इशारा है, इसमें universe आपसे कुछ कहना चाहता है |
विज्ञान में भी ऐसे incidences हुए है “जिनको की SERENDIPITY की DISCOVERY कही जाती है” | ऐसे आविष्कार जो संयोग से हो गए, गलती से हो गए, असफल होते-होते scientist सफल हो गए |
आप हमारा MOBILE PHONE ADDICTION का BLOG भी देखा सकते है |
उदाहरण-
जब “अलेक्जेंडर फ्लेमिंग”एक खोज कर रहे थे | वहां उन्होंने देखा की एक स्ट्रेप्टोकोकस की एक strain थी, वो bacteria जो की हमे बीमार करती है, हमारे अंदर disease create करती है | उसके पास उन्होंने पैनिसिलम उसका एक मोल्ड रख दिया |
उन्होंने देखा जहां-जहां पैनिसिलम के मोल्ड को रखा गया, उस disk में कोई भी बीमार करने वाली कोई bacteria कभी grow नहीं करती , और यही से जन्म हुआ सबसे powerful antibiotic का | जिसको की आप पैनीसिलिन कहते है | इसी तरह से चॉकलेट की discovery हुई, बटन्स की discovery हुई, microwave oven की discovery हुई,
ये सब accident से हुए | इसी तरह से आपकी LIFE में भी कुछ pleasant accident हो रहे हैं तो आप उसकी तरफ ध्यान दें और नहीं हो रहे है तो मैं एक method बताता हूँ की किस तरह से इन accident को आप अपनी LIFE में create कर सकते है |
LOUIS PASTEUR ये कहते हैं-
"CHANCE FAVOURS TRAINED MIND" | अगर आप चाहते है, की happy accident आपकी LIFE में भी हो तो इसके लिए जरूरी है की आप risk ले, आप पूरी तरह से prepared रहे, अपनी field की पूरी जानकारी ले, तब UNIVERSE कहीं न कहीं आपको ये MESSAGE देगा | आपकी help करेगा और आपकी जिंदगी निश्चित रूप से बदलेगी |याद रहे जितनी मेहनत करोगे उतना ज्यादा क़िसमत आपका साथ देगी |
आप हमारा MUST SEE YOUR PASTLIFE का BLOG भी देखा सकते है |
४)किसी काम में बार-बार असफल होना
दोस्तों, कई बार हम पूरी तयारी करते है, पूरी सिद्दत से मेहनत करते हैं, अपना best देते है | लेकिन फिर भी हम उस project में बार-बार असफल होते रहते हैं | इसका मतलव ये नहीं की UNIVERSE हमसे नाराज है या हमारी किस्मत खराब है | इसका सीधा सा मतलब ये है की UNIVERSE आपको कुछ बड़ा देना चाहता है | ये UNIVERSE का एक तरीका है, आपसे बात करने के लिए और किसी बड़े काम में(किसी दूसरे काम के लिए) आपको प्रेरित करना चाहती है |
उदाहरण-
मेरे एक दोस्त थे, उन्होंने १० बार IIT का exam दिया | हर बार असफल रहे लेकिन उन्होंने इतनी मेहनत की थी, इतना प्रयास किया था, इतने अच्छे से concept को समझा था की इसके बाद उन्होंने chemistry पढ़ना शुरू किया | इसमें वो इतने सफल हो गए की जितना एक Engineer कमाता है, उसके 20 गुना ज्यादा उन्होंने कमाई करने लगे | इसके अलावा उन्होंने इसमें ख्याति अर्जित की, नाम अर्जित किया | दोस्तों उन्होंने हजारों student की LIFE में एक बड़ा बदलाव किया, एक positive change create किया |
दोस्तों, University का rule ये कहता है की University अगर आपसे कोई बॉल छीन लेती है तो इसका मतलब ये है की वो आपको फुटबॉल देना चाहती है | अगर आपने एक bus miss कर दी तो इसका मतलव ये है की UNIVERSE आपके लिए एक car भेज रही है | इसलिए जरूरी ये है की आप नाराज ना हो आप vibration को खराब ना करें बल्कि universe पर trust करे |
अगर बार-बार किसी काम में आप असफल हो रहे है तो आप शांत हो कर ये देखे की universe आपको किस तरफ प्रेरित कर रहा है, क्या इशारा कर रहा है और क्या आप इसे कर सकते हैं? अगर आप कुछ नया try करेंगे तो हो सकता है जो सफलता आज यहां मिल रही है, उससे बड़ी सफलता आपको मिलेगी |
दोस्तों, आगे बढ़ने से पहले में आपसे चाहता हूँ, INSTAGRAM पर मुझे FOLLOW करें क्योंकि मैं वहां पर Live meditation करा रहा हूं | बड़े-बड़े EXPERT को बुलाकर आपसे बातें करवा रहा हूं | आप डॉ. पीयूष प्रभात search करके मुझे follow कर सकते हैं |
आप हमारा HAPPINESS SECRETS का BLOG भी देखा सकते है |
५) मन में एक बेचैनी/खालीपन का रहना
दोस्तों, कई बार ऐसा होता है की हमारा Business अच्छ जा रहा होता है, हमारे रिश्तों में एक मिठास होती है, हमारी कमाई, हमारा profession सब कुछ अच्छा होता है | लेकिन फिर भी हमारे अंदर एक खालीपन का अहसास होता है, मन में एक बेचैनी रहती है | ये एक INNER-CALLING है | जो की आपको कुछ कहना चाहती है | और इसी INNER-CALLING को सुन कर, जो भी महान लोग है वो पैदा हुए |
उदाहरण-
बहुत सारे बड़े business-man ऐसे है, जो की कभी business के school में गए ही नहीं | बहुत सारे philosophy के writer ऐसे है जो businessman है, doctor है | जिन्होंने अपने profession को छोड़ कर अपनी INNER-CALLING को सुनना शुरू किया और वो politics में गए, writing में गए, painting में गए, acting में गए और आज जो वो कर रहे है वो एक मिशाल है | दोस्तों, इसको हम practically use कैसे कर सकते है ? खुद से ये सवाल पूछो की क्या में कुछ ऐसा कर सकता हूँ ? जिससे की दुनिया खुश हो न हो लेकिन मैं खुश रहू | दुनिया मेरे से क्या करवाना चाहती है, इसको छोड़ कर, मैं क्या करना चाहता हूं ?, क्या मैं इसको खोज सकता हूँ ?
जब आप अपनी INNER-CALLING को सुनेंगे तो आप न सिर्फ अमीर बनेंगे, successful बनेंगे बल्कि आप अंदर से happy बनेंगे, satisfied बनेंगे | ये ही दुनिया की सबसे बड़ी नियामत(gift) है | दोस्तों, आशा करता हूं- कि BLOG आपको पसंद आया होगा |
अगर पसंद आया तो topic आप निचे लिख कर बताये की next आप किस topic पर BLOG चाहते है | इस BLOG को अपने दोस्तों तक share करे | मेरी आपसे request है, अगर आप इस channel पर नए है और आपने ये चैनल subscribe नहीं किया तो अभी की अभी इस channel को subscribe करे |
आप हमारा Third Eye Activation का BLOG भी देखा सकते है |
Thank You
Dr Peeyush Prabhat
3 thoughts on “5 signs Universe is trying to tell you something in Hindi”