How to find your life purpose and passion in 5 minutes in Hindi

Hello friends, मैं Dr peeyush आप सबका स्वागत करता हूं | दोस्तों कहते हैं "जीवन के अंत में ये महत्व नहीं रखता कि हमने कितनी सांसे ली, matter ये करता है हमने इन सांसों में कितनी जिंदगी जी" | एक दूसरी कहाबत ये कहती है | "हर कोई मरता है लेकिन हर कोई जीवन जीता नहीं है" |

How to find your life purpose and passion in 5 minutes in Hindi

               दोस्तों, क्या आप ऐसी जिंदगी चाहते जिसमे कि आप अपने आप को खोया-खोया महसूस करें | आप सब-कुछ / success पाकर भी एक खालीपन सा अपने अंदर महसूस करें | आप दुनिया के लिए तो सफल कहे जाएंगे, लेकिन आप अपने खुद के अंदर एक असफल व्यक्ति ही है |

Blog post को यूट्यूब पर देखने के लिए है-

Research:

  1. तो दोस्तों एक research के हिसाब से 95% लोग अपने Job से खुश नहीं है | वो सभी ऐसी जगह दिन के घंटे बिताते हैं जहां वो रहना नहीं चाहते, उन लोगों के साथ जिनको कि वो पसंद नहीं करते, उस काम को करते हुए जिनमे कि उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है | इसका कारण ये है कि उनको ये पता ही नहीं है की उनको करना क्या है ? कहने का अर्थ ये कि उनको उनका PURPOSE पता नहीं है |
  2. आज अमीर लोगों की अगर बात की जाए उसमें से २५-30% लोग ऐसे हैं जो कि या तो depression की दवाइयां खा रहे हैं, या कभी न कभी उन्होंने depression को experience किया है |
How to find your life purpose and passion in 5 minutes in Hindi

अपने PURPOSE को ढूँढना क्यों जरूरी है?   

आखिर अपने PURPOSE को ढूँढने का reason क्या है ? इसका reason आज मैं आपको बताऊंगा | साथ ही ये भी जानेंगे कि किस तरह से आप अपने PURPOSE को ढूंढ़ सकते है और जिस काम को आप कर रहे है उस से अपने PURPOSE को align कैसे कर सकते है | तो दोस्तों चलिए शुरुआत करते हैं,

               जब भगवान ने हमें इस धरती पर भेजा था तो हमारे साथ कुछ ऐसे काम जोड़ दिए थे, कुछ ऐसा उद्देश्य हमें दिए थे जिनकी पूर्ति हमें इस धरती पर करनी ही करनी होती है | जब तक हम उन experiences को या उस काम को करने की कोशिश नहीं करेंगे, उस काम को नहीं करेंगे, तब तक हम एक खालीपन अपने अंदर महसूस करेंगे |

How to find your life purpose and passion in 5 minutes in Hindi

               तब तक हमें ये एहसास होगा कि हमने कुछ किया ही नहीं है, तो हमारा उद्देश्य ये है कि हम उस PURPOSE को ढूंढे और उस PURPOSE को जीना शुरू करें | दूसरे शब्दों में अगर मैं इस बात को कहू तो कहने का अर्थ ये कि "हमें यहां प्यास अमृत की है और हम कितना भी नल का पानी पी लें, मगर उससे हमारी प्यास बुझने वाली नहीं है" |

दोस्तों आपने देखा होगा कि बहुत से लोग एक ही जैसे काम को करते हैं, लेकिन कोई आदमी उसी काम को बहुत ही exceptionally करता है | जो exceptionally उस काम को करता है वो वही है जिसने कि अपने काम को अपने PURPOSE से या अपने उद्देश्य से align कर लिया है |

How to find your life purpose and passion in 5 minutes in Hindi

उदाहरण:

१)” Cassius Clay” या “मोहम्मद अली एक साधारण से मुक्केबाज थे | लेकिन उन्होंने अपनी मुक्केबाज को अपने PURPOSE के साथ जोड़ दिया | उन्होंने उसे एक बड़े PURPOSE के साथ जोड़ा और वो PURPOSE ये था वो अमेरिका में black लोगो के लिए white के बराबर की ही हिस्सेदारी चाहते थे |

               उस समय रंगभेद की रणनीति के कारण काले लोगों के साथ भेद-भाव होता था | पर अली उनके लिए समानता का अधिकार चाहते थे और Boxing उनके लिए इसी मिशन का एक हिस्सा था | जब उन्होंने अपने PURPOSE के साथ अपने काम को जोड़ा तो universe की ताकत उनकी मदद करने के लिए उनके पास चली आई |

How to find your life purpose and passion in 5 minutes in Hindi

               इसके कारण उनकी मुक्केबाजी में एक ताकत थी, एक energy थी, एक जोश था, एक rhythm था, कि वो कुछ महान कर पाए | दुनिया ऐसे ढेरों उदाहरणों से भरी पड़ी है |

२)एक नाई की दुकान में काम करने वाला लड़का जो कि बाद में “मोहम्मद रफी” के नाम से popular हुआ या फिर मैं उदाहरण दू |

How to find your life purpose and passion in 5 minutes in Hindi

३)साइकल बनाने वाले २ मिस्त्री जो कि aero-plane बना बैठते है जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ “राइट ब्रदर्स” की |

४)उस मार्कोनी की जिसको की लोगो ने पहले पागल कहा और फिर उसे psychiatric treatment की advise तक दे डाली, जिसने की बाद में रेडियो की discovery की और पूरे विश्व में एक revolution ला दिया |

How to find your life purpose and passion in 5 minutes in Hindi

तो दोस्तों मैं कहना चाहता हूं कि आप अपने PURPOSE को ठूढ़ना शुरू करें | ये काम आसान ही है, कोई असम्भव् नहीं है | अब मैं आपको बताऊंगा कि किस किस तरह से आप अपने PURPOSE को ढूंढ सकते हैं |

आप हमारा How To be peaceful and happy का BLOG post भी देखा सकते है |

आप अपने को PURPOSE कैसे ढूंढ सकते है?   

इसके लिए आपको किसी भी समय एकांत में बैठना होगा और उस समय इस बात का ध्यान रखें कि वहां पर कोई भी distraction आपको distract न करे | एक कागज को साथ लेकर बैठो और अपने मन से पूछो कि मैं इस धरती पर क्यों आया हूँ ?

How to find your life purpose and passion in 5 minutes in Hindi

              Universe मेरे से क्या expect करता है मुझे ऐसे कौन से काम करने है जिससे कि मैं और मेरे परिवार वाले और ये विश्व मुझ पर गौरव का अनुभव करेगा | हो सकता है आपका subconscious mind पहले-दिन आपको कोई जवाब न दे, दुसरे दिन भी जवाब न दे लेकिन जब आप बार-बार कोशिश करते रहेंगे तो आप देखेंगे कि एक न एक दिन आपको जवाब मिल जाएगा |

               उसके बाद आपको ये नहीं करना, अगर आपका उद्देश्य music है तो आप सब कुछ छोड़ कर music के पीछे पड़ जाओ | Initially आपको ये नहीं करना है, कुछ समय के बाद आप पूरी तरह से अपने passion को follow कर सकते हैं, जब आपका मन पूरी तरह से उसके लिए secure हो जाए |

How to find your life purpose and passion in 5 minutes in Hindi

               लेकिन initially दिन में कम से कम 15 मिनट Time तो अपने उस PURPOSE के लिए निकाल ही सकते हो | अगर आपका subconscious ये जवाब देता है कि गरीबों की सेवा करनी है तो इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप करोड़पति बन जाए या आप "Bill gates" बन जाएं |

                इसके लिए आपके पास जो भी है १-२-10 रूपये से भी काम कर सकते है | कहीं पर आप donation दे सकते है या किसी charitable trust में आप online कुछ दान दे सकते है |

How to find your life purpose and passion in 5 minutes in Hindi

दोस्तों मैं इस तरह Blog Post लाता रहूंगा, अगर आपको ये पसंद आया तो हमारे Blog को SUBSCRIBE करिये | दोस्तों, अगर BLOG Post अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरूर भेजें | आपने इस blog post से क्या सीखा, मुझे comment करके बताये |

आप हमारा Ways to make a relationship last until marriage का BLOG post भी देखा सकते है |

               दोस्तों आप मुझे, कम से कम एक topic का नाम लिखकर बताओ, जिस पर की आप BLOG post चाहते हो | अगर वो topic मेरी पसंद का हुआ, जिस पर की मैं आपको कुछ दे पाउँगा तो मैं उस topic पर जरूर BLOG post बनाऊंगा |

               दोस्तों, इससे पहले मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि आप मुझे INSTAGRAM पर जाकर जरूर follow करें क्योंकि वहां मैं live आता हूं आपके question and answer लेता हूं इसके अलावा मैं live meditation भी कराता हूँ, और world level के expert का में interview करता हूं, जिनसे की आप बहुत कुछ सीखा सकते है |

आप हमारा How to manage exam stress  का BLOG post भी देखा सकते है |

THANK YOU

Dr Peeyush Prabhat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post