Why you must see your Past Life, 4 strong reasons in Hindi

हेलो दोस्तों, दुनिया में ऐसे बहुत सारे काम हे, जो कि हमें करने चाहिए | आप अध्यात्म में दिलचस्पी रखते हे, आगे जाना चाहते हैं तो आपको PAST LIFE REGRESSION या पूर्व जन्म का अनुभव जरूर करना चाहिए | दोस्तों श्री कृष्ण अर्जुन से गीता में कहते है, हे-अर्जुन जो लोग आध्यात्म की तरफ, भक्ति की तरफ दिलचस्पी  रखते हैं परन्तु थोड़े समय के बाद माया के कारण विचलित हो जाते है | वो अगले जन्म में किसी अच्छे कुल में, अच्छी जगह पर, आमिर लोगो के जहाँ जन्म लेते हैं |

                  कुछ  समय के बाद उनको याद आ जाता है, मेरा कुछ पाठ्यक्रम पिछले जन्म में अधूरा रह गया था, मुझे अपने आपको जानना था, मुझे भक्ति में रत होना था पर  ये सारे  काम अधूरे रह गये थे | कहीं कहीं आप उनमे से एक हो, शायद इसलिए ही motivation की माया को छोड़कर, entertainment को छोड़कर, आप इस channel पर आये हैं,

                      दोस्तों, मुझे बहुत खुशी होती हैं, जब एक छोटा सा १०-१२ साल का बच्चा, ये कहता है- "मैं  ध्यान करता हूँ" | उसकी मां कहती है की हम इसको समझाते-समझाते थक गए, लेकिन आज ये वीडियो-गेम नहीं खेलता, ध्यान करता हैं | ये भारत देश  के लिए कितनी खुशी की बात है , इसलिए एक बार आप अपनी पीठ जरूर थपथपाये |

दोस्तों, अब हम समझते हैं, हमें ऐसा क्यों करना चाहिए:-

एक बार जापान के एक school में जहां  गूंगे-बहरे बच्चे पढ़ते थे , यह  देखा गया की  उनके बच्चो की कोई progress नहीं हो पा रही हैं, कुछ सीख नहीं पा रहे हैं | जब वहां के collector  ने जो की वहां का in-charge था, उसने जब कारण पता लगाने के लिए  वहाँ inspection किया, तो ये  पता चला कि हर हफ्ते  यहाँ नए teacher आते है | वो "नये teacher" पिछले teacher ने जो पढ़ाया हे उस से link(connect) नहीं कर पाते | चूंकि ये बच्चे बोल नहीं सकते, इसके कारण अलग-अलग टीचर इनको एक ही पाठ्यक्रम बार-बार पढ़ा कर चले जाते हैं | उसी तरह से दोस्तों ये धरती भी एक school हैं | यहाँ पर हम सीखने के लिए आये हैं | यहां पर भी  एक  पाठ्यक्रम है  - 

ब्लॉग को यूट्यूब पर देखने के लिए है-

जैसे की स्कूल में पाठ्यक्रम को पूरा करने में कई साल लगते हैं, उसी तरह से जिंदगी का पाठ्यक्रम पूरा करने में भी कई जन्म लगते हैं |

)PAST LIFE MEMORY    

मौत  के बाद हमारी याददाश्त दब जाती हैं, पर गायब नहीं होती बस दब जाती है | इसके कारण हम पिछली बातो को भूल जाते हैं और जीवन को नए सिरे से शुरू करते है  | कई बार हम किसी जगह पर जाते हैं, महसूस करते हैं, यहाँ तो मैं पहले भी  आया हूँ I परन्तु  clarity के आभाव में हम confused रहते हैं | हम फिर से एक नए गड्ढे को खोदते है, यह भूल कर की पहले भी आधा कही खोदा जा चूका है | मतलब  की हमें पता ही नहीं होता की पिछले जन्म में हमने क्या किया ? हम पुराना सब भूल जाते हैं, लेकिन जब आप “PAST LIFE” में जायेंगे, आपको पता चलेगा की  कहाँ तक आप यात्रा कर चुके हैं | उसके आगे कि यात्रा, जब आप करेंगे तो न सिर्फ आपकी learning fast होगी बल्कि  आप देखेंगे कि आपके joy ,ख़ुशी  और आनंद  का level कई गुना बढ़ गया है|

आप हमारा How to remove painful memory of past का BLOG POST भी देखा सकते है | 

) PAST LIFE TRAUMA HEALING

दोस्तों, बचपन में स्कूल के दिनों को याद करिये, किसी बच्चे ने कभी आपको एक pen दिया होगा, किसी बच्चे ने आपके साथ हस के बोला होगा वो बातें याद नहीं होंगी | उस समय किसी ने आपको गाली दी होगी, किसी ने आपसे लड़ाई कि होगी, किसी ने आपको धोखा दिया होगा, किसी ने आपकी कॉपी फाड़ दी होगी, ये बातें हमारे जहन में अंदर चली जाती हैं |

  1. 1
    NEUROSCIENCE  ये कहता हैं-        हमारे ब्रेन में TRAUMA के लिए एक खास  हिस्सा  है | यह हर जख्म और बुरी यादें  बहुत ही अच्छे से store होती हैं ताकि आगे हमारा ब्रेन  वो हमें इस तरह के खतरे से बचा सके |
  2. 2
    SOUL-SCIENTIST ये कहते हैं-        हमारी आत्मा  में भी TRAUMA  imprint बहुत अच्छे से रहता  है | मतलब कि हमारे साथ कुछ बुरा हुआ, खतरनाक हुआ तो हमारी आत्मा भी इसे बहुत अच्छे से याद रखती है , और अपने अंदर store कर लेती है  |

कई बार past LIFE की memory का प्रभाव भयंकर होता हैं, इस मेमोरी के कारण- Depression, ANXIETY, कोई बड़ी बीमारी या  तकलीफ, वर्त्तमान या आगे वाले LIFE TIME में भी देखी जाती है |

उदाहरण के लिए एक बार मैं "Past life regression" कि कार्यशाळा  में था, वहाँ  पर एक महिला जिनको कि अस्थमा(दमा) कि problem थी | उनकी सांसे रुक जाती थी, बहुत सारी Treatment उन्होंने ली, लेकिन वो ineffective थी | मतलब कि ज्यादा लाभ  नहीं आया | Past life में वो ये देखती हैं कि उन्हें पानी में डूबा कर घुट-घुट कर मारा गया है | उन्हें ये देखते ही ये समझ में आ गया, ये मेरा PAST हैं, और अब एक नई life है , अब एक नई जमीन हैं, अब इसे ढ़ोने कि जरूरत नहीं हैं | आप यकीन मानिये दोस्तों, जैसे ही इस understanding  को, इस insight  को उन्होंने अपने अंदर आत्मसात किया, उनकी दमा वहीं कि वहीं खत्म हो गयी | उसके बाद उन्होंने ना कभी inhaler लिया और ना कभी दवाइयाँ खायी |

मतलब कि जब भी हम Past life में जाते हैं, हमको कुछ ना कुछ insight जरूर मिलती है | हो सकता हैं, हमारी present life में हमे FINANCIAL(पैसे) problem हो, घर गृहस्थी में problem हो, relationship में problem हो, या फिर आप आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं उसका reason हमारी PAST LIFE में हो | ये insight शायद कोई  TRAUMA हो, शायद कोई lesson हो जो कि हमें वहाँ से लेना हो, जैसे ही हम उस insight  को लेते हैं, हमारे आगे बढ़ने की  speed बहुत ही तेज हो जाती है, problem automatically solve होने लगती हैं |

) FINDING YOUR LIFE PURPOSE

दोस्तों एक बार काम करने वाले लोगों पर एक छोटा सा research किया गया-  ये लोग corporate वाले भी हो सकते हैं, और government job वाले भी हो सकते हैं | ये देखा गया Saturday, Sunday या जिस दिन भी उनकी छुट्टी होती हैं उस दिन 99% लोग अपने २-घंटे अखबार में, मोबाइल फोन में, टेलीविजन में खराब कर देते हैं | इसलिए नहीं कि उनके अंदर energy नहीं हैं, वो कुछ कर नहीं सकते, उनके पास talent नहीं हैं, वो creative नहीं हैं, इसलिए कि उन्हें पता ही नहीं कि करना क्या हैं ? ये ही हमारी सबसे बड़ी problem हैं,

कि हमें हमारी लाइफ का purpose ही पता नहीं हैं |

 दोस्तों, जब तक आपको अपना purpose पता नहीं होगा तो कोई और ऐसा होगा जिसे कि अपना purpose पता होगा | वो अपने purpose में आपको लगा लेगा | मतलब कि मेहनत आप किसी और के  लिए करेंगे और आप एक salary ले कर रह जायेंगे | वो बहुत ही ज्यादा ग्रो करेगा | दोस्तों, जब भी आप PAST LIFE(पूर्व जन्म) में जाते हैं | आप एक बड़े से UNIVERSAL  कंप्यूटर ( ब्रह्माण्ड )से connect करते हैं | वहाँ पर सारी information हैं | जन्म-जन्मांतर में आपको क्या करना हैं, आप कौन हैं, आप कहां से आए हैं, आपका ब्लू-प्रिंट क्या हैं, कौन से ऐसे काम हैं यो कि ब्रह्मांड आपके through कराना चाहता हैं |

आप आज भी इस गलतफहमी में हैं, "मैं ही कर रहा हूं, मैं अपने लिए कर रहा हूँ", नहीं जी नहीं ऐसा नहीं हैं |

आप सिर्फ एक फुटबॉल हो | खिलाडी तो कोई और हैं | वो आपके द्वारा  खेल रहा हैं, वो आपके द्वारा ही  manifest करना चाहता हैं |

उदाहरण के लिए जब मैंने अपने PAST LIFE में देखा था, मुझे MEDITATION सिखाना था लेकिन मैं  सिखा नहीं पाया | इस LIFE में भले ही मैं डॉक्टर बना, कितनी भी परेशानियाँ आयी पर मैंने कोशिश करनी नहीं छोड़ी | जितना भी मैं कर सकता था मैंने किया, इसमें मैंने बहुत सारे रूपये बर्बाद किये, बहुत सारी AGENCY को contact किया, 9-10 साल लगे लेकिन आज में कुछ लोगो कि जिंदगी में एक छोटा सा बदलाव कर रहा हूँ | उन्हें एक insight  दे रहा हूँ | उन्हें अच्छा feel करा रहा हूँ | ये power हैं, "discovering your life purpose" की |

                         जब आप PAST LIFE में जायेंगे तो definitely आप कुछ insight ऐसी ले कर आएंगे जिस से कि आपको आपका purpose पता चलेगा | दोस्तों, जैसे ही आपको आपका purpose पता चलेगा, उसी समय आपके अंदर inspiration कि आग जलेगी, आपको clearly अपनी direction पता चल जाएगी, किस रास्ते पर हमें जाना हैं | जैसे कि Google-map में आप मंजिल डालते हो, वो direction बता देता हैं | उसी तरह से purpose भी Google-map कि तरह हैं, जैसे ही आपने अपना purpose डाला, तुरंत ही आपको अपनी direction मिल जाएगी |

)SPIRITUAL DEVELOPMENT: 

दोस्तों, चाहे कोई psychologist हो या कोई scientist हो वो एक इस बात पर हमेसा agree करते हैं | हम सब self-actualization के लिए आये हैं | मतलव कि हम सब खुद को जानना चाहते हैं | अपने अंदर कि पूरी ताकत को ब्रह्माण्ड के साथ जोड़ना चाहते हैं, खुद को समझना चाहते हैं, actually develop होना चाहते हैं | दोस्तों, आज में आपको सारी problem कि जड़ बताने वाला हूँ, पूरी तरह से alert हो जाओ, ध्यान से समझो इस बात को, जो भी हमारे लाइफ कि समस्यें हैं 99% नहीं 100% | उनकी problem यही हैं, कि हम खुद को एक शरीर मानते हैं" |

                हम ये समझते हैं अगर आत्मा कुछ हैं तो वो हमारे अंदर हैं | सत्य तो ये हैं- "हम एक आत्मा हैं", हमने थोड़े समय के लिए एक शरीर को धारण कर लिया हैं | आत्मा अजर, अमर, अविनाशी, permanent हैं | हमारा शरीर छड़ भंगुर हैं | "आत्मा के अंदर शरीर हैं, यही बेसिक illusion हैं"

इसी के कारण सारी problem, सारी confusion, सारी anxiety, अहंकार भाव हमारे अंदर आता हैं | दोस्तों, इस बात को विवेकानंद के द्वारा दिए गए इस उदाहरण से समझते हैं, भिखारी हैं उनमे से एक भिखारी हैं, सड़क पर भीख मांगता हैं | वो हमेशा नाराज रहता हैं, परेशान रहता हैं | उनमे से दूसरा भिखारी, stage पर भिखारी होने का सिर्फ अभिनय कर रहा हैं | आप देखेंगे, जो भिखारी होने का अभिनय कर रहा हैं, वो हमेसा relax हैं, उसके चेहरे पर कोई परेशानी नहीं हैं, उसको पता हैं, वो मात्र अभिनय कर रहा हैं | उसी तरह से जब आप soul कि knowledge को लेंगे, spiritual development करेंगे |

आपको ये पता चलेगा -

" सिर्फ आपका शरीर temporary हैं बल्कि जो रोल आप खेल रहे हैं, राजा का या भिखारी का, अमीर का या गरीब का, बीमार का या स्वस्थ का, ये सब अस्थायी  हैं”, ये सब एक ना एक दिन चले जाने हैं |

कहते हैं-

" जीवन शतरंज के खेल की भाँती है, जिसमें की खेल खत्म होने के साथ ही, राजा हो या फिर प्यादा हो | दोनों एक ही बक्से में चले जाते हैं" | इंसान के साथ भी यही सत्य हैं | दोस्तों, मैं आपसे चाहूंगा, आप एक बार PAST LIFE regression में जरूर जाये | अगर आप आगे भी "Past life regression" पर और BLOG चाहते हैं, तो comment में लिख कर जरूर बताये |

Thank you

Dr Peeyush Prabhat

6 thoughts on “Why you must see your Past Life, 4 strong reasons in Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post