दोस्तों कई बार ऐसा होता है, हमारी life में ऐसे मुकाम आते है | ऐसी परेशानिया आती है की हम उस से डर जाते है | हम ये समझते है की बस इससे पर पाना अब तो असंभव ही है | हम अपना चेहरा छुपा कर, डर कर, हिम्मत हार कर किसी कोने में छिप जाते है |
कहते भी है- "कोई भी चुनौती मनुष्य से बड़ी नहीं और हारा वही जो लड़ा नहीं", लेकिन आज इस Blog Post को पढ़ने के बाद आप डरेंगे नहीं, छिपेंगे नहीं बल्कि अपनी पूरी ताकत के साथ उसका मुकाबला करेंगे | मैं हूँ आपका दोस्त Dr Peeyush Prabhat एक orthopedic surgeon और एक consciousness coach |
आप हमारा When you feel Hopeless and Helpless का BLOG भी देखा सकते है |
इस Blog Post को YouTube पर देखने के लिए:
आज मैं आपको बताऊंगा, अगर आपकी life में कोई बड़ी crisis आती है या कोई परेशानी आती है तो आप किस तरह से उसको मुँह तोड़ जवाब दे सकते है | शुरुवात एक कहानी से करूंगा -
कहानी:
मेरी एक दोस्त थी पूरना, जन्म से ही उनको diabetes mellitus नाम की बीमारी थी | इसमें उनको जिन्दा रहने के लिए रोज २ सूईया में Insulin लेनी पड़ती थी | इस दर्द को रोज झेलने के बावजूद कुछ ऐसा हुआ कि उसके माता-पिता ने उसको छोड़ दिया |
अब उसके ऊपर खुद को और अपनी नानी को जिसके साथ वो रहती थी उनको सम्हालने की जिम्मेदारी आ जाती है | इसी करणबस अपनी आजीविका चलाने के लिए वो महज १३ साल की उम्र से सड़क पर पैन और पेंसिल बेचा करती थी और लोगो के घर में काम करने के लिए जाया करती थी |
अपनी बीमारी और अभाव का रोना रोने के बजाय, उसने जैसे-तैसे अपनी पढ़ाई पूरी करी और Hotel management कर के job करना शुरू कर दिया | परन्तु थोड़े ही समय बाद diabetes के कारण उसके पैर कमजोर होने लग गए और उनमे भयंकर दर्द होने लगा |
आप हमारा Get Unstoppable self confidenceका BLOG भी देखा सकते है |
फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी और बैठ कर करने वाला रोजगार ढूंढना शुरू कर दिया, आखिर कुछ दिनों के बाद ही उसने एक बैठने वाला Job हांसिल कर लिया | कुछ दिनों पहले जब मेरी उससे बात हुई थी, तब वो बता रही थी कि अचानक से उसकी एक आंख भी खराब हो गई थी और उसका operation करना पड़ा | ये सुन कर मेरी आँखों में आंसू आ गए पर न जाने वो किस मिटटी कि बानी थी कि हंस रही थी |
Life भी कितना विचित्र है, जिसको रोना चहिये वो हंसता है और जिसको हंसना चाहिए वो रो रहा होता है | किसी ने उससे पूछ तुम्हें इतनी बीमारियां हैं, हर १-2 महीने के बाद तुम्हें अस्पताल में जाना पड़ता है और तुम admit होती हो, तो तुम क्यों जीना चाहती हो ?
आप हमारा How to beat Procrastination का BLOG भी देखा सकते है |
वो कहती है, ये सच है, हरेक २ महीने में, मैं किसी अस्पताल में admit हो जाती हूँ और जब doctor वहां आते है, तो जो मरीज हिम्मत हार चुके है उनको वो मेरा उदाहरण देते हैं और कहते हैं कि इसको देखो इतनी बीमारियो और परेशानियों के बावजूद वो हंसती है और positive सोचती है |
तो जब ये ऐसा कर सकती है आप अपनी छोटी बीमारी से लड़कर ठीक क्यों नहीं हो सकते ? और कई मरीज मुझे देख कर अपना हौसला बुलंद करके Healthy हो जाते हैं, स्वस्थ हो जाते है | फिर मुझे लगता है अगर मेरी तकलीफ से सैकड़ो-लोगो को तकलीफ से मुक्ति मिल रही है, तो ये बीमारी श्राप कैसे हो सकती है ?, ये तो एक वरदान है |
अगर मेरी इस बीमारी के चलते, कई लोग अपनी बीमारी से ठीक हो जाते है, तो ये बीमारी कहाँ है ? अगर बीमारी है भी तो अगले जन्म भी मैं यही चाहती हूं | मानो वो जिंदगी से कह रही हो, तुमने मेरा घर तोड़ दिया, मेरी health छीन ली, मेरा सपना तोड़ दिया पर अफसोस तुम मेरी हिम्मत अभी तक नहीं तोड़ पाए |
ऐ जिंदगी आज तुम जीत कर भी मुझ से हार गयी और मैं हार कर भी तुमसे जीत गयी | १०० तोपों की सलामी है इस attitude को, अगर वो हिम्मत कर सकती है तो आप क्यों नहीं ?, क्या हो गया है ? अगर आपके जीवन में- Business collapse कर गया, परीक्षा में फेल हो गए, आपकी जॉब छूट गई, divorce हो गया, boyfriend छोड़ कर चला गया हो, तो ये किसने कह दिया, ये आपकी life का अंत है |
हो सकता है "जिसे आप जीवन का अंत कह रहे हो, वही एक नए जीवन की शुरुआत हो" | अगर आप 99 बार गिर गए तो क्या हुआ ?, आपको १०० वी बार उठने से किसने मना किया है, ये किसने कहा कि अब आपके पास तो chance नहीं है और आप अब उठ नहीं सकते |
विवेकानंद कहते थे कि "उठो, जागो और अपने ध्येय की प्राप्ति तक रुको मत" | लक्ष्य का क्या है ?, उसको तो हार कर, झख मर कर भी आपके पास आना ही होगा, अगर आपने हिम्मत नहीं हारी तो |
याद रखना जब आप भगवान से शक्ति मांगते है तो वो आपको कठिनाइयों में डाल देता है, ताकि आपकी हिम्मत बढ़े और आप शक्तिशाली बन जाये | इसलिए एक बार फिर वक़्त आ गया हैं कि आप अपनी सारी शक्ति को एकत्र करिए और असफलता के बादल को छट जाने दीजिये, अपनी पूरी-ऊर्जा लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगा दीजिये |
अगर आपने कोशिश की तो ये भी सम्भव् है की आप असफल भी हो सकते है, लेकिन जब आपने कोशिश करना ही छोड़ दिया तो इस बात की गारंटी है की आप निश्चित ही असफल होंगे | असफलता सिर्फ ये बताती है कि सफलता का प्रयास पूरी-ताकत से नहीं किया गया है |
कुछ सफल लोगो की Life के उदाहरण:
- जहां एक पैर का आदमी mount Everest पर चढ़ जाता है
- जहां बिना पैर के आदमी Olympic की race में दौड़ जाता है और जीत दर्ज करता है,
- जहां पूरी तरह विकलांग होकर Stephen hawking विश्व के महान वैज्ञानिक बन सकते हैं,
तो आप अपनी असफलता और चुनौतियों के परे जाकर एक नया इतहास क्यों नहीं रच सकते ? आज अगर कहीं आपका नाम लिखा जाये तो आप कहाँ लिखवाना पसंद करेंगे, वो जो छिप कर, डरकर भाग गया या वो जो डट कर लड़ा | याद रखना लाखो-लोग जिन्दा रहकर भी किसी को याद नहीं आते, वो जिन्दा-रह कर भी मर जाते है |
आप हमारा How To Develop Burning Desire for Success का BLOG भी देखा सकते है |
मिर्ज़ा ग़ालिब फरमाते हैं -
“ये ज़िन्दगी उसी कि है जिसके मरने पर ज़माना अफ़सोस करे,
यूं तो हार शख्श आता है ग़ालिब मरने के लिए “|
वहीं कुछ लोग जैसे भगत सिंह, राजगुरू मर कर भी लोगो के दिलो में जिन्दा रहते है और लोगो की Life को inspire करते रहते है | अब ये फैसला आपको इसी वक़्त करना पड़ेगा कि आप जिन्दा रह कर भी मुर्दा बनना चाहते हो, या मर कर भी अमर होना चाहते हो |
आप हमारा WAYS TO INCREASE HAPPY HORMONES IN BRAIN का BLOG भी देखा सकते है |
दोस्तों इस Blog को subscribe करें, ताकि इस तरह के blog post पा सकें | ये तो हवा का एक झोखा था, याद रखना असली बबंडर अभी बाकि है | अगर आप कुछ पूछना चाहते है, या कोई परामर्श लेना चाहते है तो comment box में जरूर लिखिए, | दोस्तों, अगर BLOG Post अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरूर भेजें |
आपने इस blog post से क्या सीखा, मुझे comment करके अवश्य बताये | दोस्तों आप मुझे, कम से कम एक topic का नाम लिखकर बताओ, जिस पर की आप BLOG post चाहते हो | अगर वो topic मेरी पसंद का हुआ, जिस पर की मैं आपको कुछ दे पाउँगा तो मैं उस topic पर जरूर BLOG post बनाऊंगा |
दोस्तों, इस इस blog post को ख़त्म करने से पहले मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि आप मुझे INSTAGRAM पर जाकर जरूर follow करें क्योंकि वहां मैं live आता हूं आपके question and answer लेता हूं इसके अलावा मैं live meditation भी कराता हूँ, और world level के expert का में interview करता हूं, जिनसे की आप बहुत कुछ सीखा सकते है |
आप हमारा How to turn your dreams into reality का BLOG भी देखा सकते है |