How to awaken your hidden power in Hindi

Hello friends मेरा नाम है Dr Peeyush लोग मेरे से अक्सर ये सवाल पूछते है कि लोग तो physics, स्टॉक market वगैरह पढ़ाते हैं आप ये brain research और meditation क्यों सिखाते हो ? , आप ये blog post क्यों लिखते हो ? आज मैं इसका जबाब देना चाहता हूँ | दोस्तों, मैं ये मानता हूँ कि हमारे अंदर अथाह ऊर्जा और अनंत power छिपी है |

How to awaken your hidden power

          लेकिन हम इन उर्जाओ का एक छोटा सा हिस्सा ही अपने जीवन में इस्तेमाल करते है | जैसे हमारे अंदर ये इच्छा होती है हम भी नई-नई जगह घूमने जाये, नित रोज अच्छा-अच्छा खाना खाये और एक अच्छा रोजगार प्राप्त करें |

Blog post को यूट्यूब पर देखने के लिए है-

          उसी तरह से हरेक इंसान के अंदर एक burning desire है कि वो महानता के आकाश को छुए | हमारे अंदर वो सारी power भी है जिससे कि हम महान बन सकें | अब सवाल ये उठता है जब हमारे अंदर इतनी power  है तो फिर हम इसका इस्तेमाल क्यों नहीं करते | इसका जबाब में एक कहानी के माध्यम से देना चाहूंगा |


आप हमारा How to beat procrastination का BLOG भी देखा सकते है | 

Resources use करने की कहानी:

दोस्तों, १० साल पहले कि बात है, मैं एक train से सफर कर रहा था | मेरे सामने कि सीट पर एक ६० साल के सज्जन बैठे थे | उनको अपने ब्यापार के काम से कुछ जोड़-घटाब करना था | तो उन्होंने अपनी जेब से एक पर्चा निकाला और जोड़-घटाव्  करने में  मशहूल हो गए |

How to awaken your hidden power

              १५-२० minute कि कसमकस के बाद भी जब वो सफल नहीं हुए तो एक लड़के ने पूछा uncle जी क्या मैं आपकी help करू ? उन्होंने कहा ठीक है बेटा कहके हामी भर दी | उस लड़के ने कहा uncle अपना mobile दिखाओ | जैसे ही उस बुजुर्ग में अपना mobile दिखाया उस लड़के ने calculator app खोला और 2minute में सारा काम कर दिया |

आप हमारा How To Develop Burning Desire for Success का BLOG भी देखा सकते है |  

जिसके पीछे वो १५-20minute से लगे थे और शायद आगे भी लगे रहते | अब लोगो ने एक सवाल पूछा - जब आपके पास calculator था तो आपने इसका इस्तेमाल क्यों नहीं किया ?

  1. तब उस बुजुर्ग ने कहा मुझे पहले तो इस calculator का इस्तेमाल करना आता ही नहीं था |
  2. दूसरी बात मेरे पास calculator है या नहीं मुझे ये भी पता नहीं था | 
How to awaken your hidden power

दोस्तों ये ही स्थति आज हमारे साथ है | हमारे अंदर अंनत power है परन्तु हमें इनका आभास तक नहीं है | क्या आपको पता है ?

  1. हमारे अंदर ये energy है ये power है कि हम किसी भी बीमारी को ठीक कर सकते है | लेकिन हम कभी भी इसका इस्तेमाल नहीं करते है |
  2. हमारे अंदर ये power है कि हम किसी भी तरह के रोजगार को ढूंढ सकें और किसी भी व्यवसाय में तरक्की कर सकें लेकिन हम इस power का इस्तेमाल भी नहीं करते |
  3. हमारे अंदर ये ऊर्जा है जिसके सहारे हम किसी भी तरह के रिश्ते का निर्माण कर सकते है और किसी भी तरह के लोगो को अपने जीवन में attract कर सकते है | 
How to awaken your hidden power

दोस्तों जिस समय परमात्मा ने हमारे शरीर का निर्माण किया था उसी समय हमारे अंदर महानता के बीज भी डाल दिए थे | चाहे आप किसी भी महान पुरुष को ले लो वो महात्मा गाँधी हो सकते है, वो Martin Luther King हो सकते है या कोई और महान पुरुष |

आप हमारा When you feel Hopeless and Helpless  का BLOG भी देखा सकते है |  

             इन लोगो ने अपने अंदर महानता के उस बीज को पहचाना, उसको पौधे में तब्दील  किया और अंततः  उसे एक वृक्ष बना दिया, वो वृक्ष जिसकि छाया में हजारो लोग महानता के शिखर पर चढ़ने के लिए प्रेरित होने लगे  |

How to awaken your hidden power

             अगर आप भी ये चाहते हो mediocre life जिए, जिसमे कि रोटी-कपड़ा-मकान और बस थोड़ी सी उठा-पटक हो तब तो आप जो कर रहें हो वो बिल्कुल ठीक है | अगर आप चाहते हो कि आपका नाम भी इस विश्व में स्वर्ण अक्क्षरो में अंकित हो | आपके जाने के बाद भी लोग आपके संदेश को और आपको याद करें, आपको miss करें |

आप हमारा WAYS TO INCREASE HAPPY HORMONES IN BRAIN का BLOG भी देखा सकते है |

             तो आपको अपने अंदर कि इस अनंत ऊर्जा को, अनंत power को जगाना ही पड़ेगा और इसका इस्तेमाल करना सीखना ही पड़ेगा और तो और आपको महान बनना ही पड़ेगा | दोस्तों, मेरी ये blog post, मेरा ये संदेश एक  प्रयास है कि आपको याद दिला सकू कि आप भी महान है और आप अपनी महानता को claim / ललकारना शुरू करें |

How to awaken your hidden power

            ये जीवन अमूल्य है और आपके अंदर अनंत power है जब भी आप इसको use करना शुरू करते है तब आप महानता कि तरफ पहला कदम बढ़ाना शुरू कर देते है और उसके बाद आपको महान बनने से कोई रोक नहीं सकता |

आप हमारा How To Overcome challenges in life  का BLOG भी देखा सकते है | 

 मैं इस तरह Blog Post लाता रहूंगा, अगर आपको ये पसंद आया तो हमारे Blog को SUBSCRIBE करिये | दोस्तों, अगर BLOG Post अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरूर भेजें | आपने इस blog post से क्या सीखा, मुझे comment करके बताये |

How to awaken your hidden power

            दोस्तों आप मुझे, कम से कम एक topic का नाम लिखकर बताओ, जिस पर की आप BLOG post चाहते हो | अगर वो topic मेरी पसंद का हुआ, जिस पर की मैं आपको कुछ दे पाउँगा तो मैं उस topic पर जरूर BLOG post बनाऊंगा |

आप हमारा How to turn your dreams into reality का BLOG भी देखा सकते है | 

            दोस्तों, इससे पहले मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि आप मुझे INSTAGRAM पर जाकर जरूर follow करें क्योंकि वहां मैं live आता हूं आपके question and answer लेता हूं इसके अलावा मैं live meditation भी कराता हूँ, और world level के expert का में interview करता हूं, जिनसे की आप बहुत कुछ सीखा सकते है |

आप हमारा Be Mad For Success का BLOG भी देखा सकते है |


THANK YOU

Dr Peeyush Prabhat           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post