How can we attract Love and Soulmate in Hindi

नमस्कार दोस्तों, कोई ऐसा दिन नहीं होता, जब कि मेरे mail में ये सवाल नहीं आते की सर मैं अपने Ex-Partner को आकर्षित करना चाहता/चाहती हूं | मेरा Boyfriend या Girlfriend लंबे समय तक मेरे साथ था, अचानक उसने मुझे ब्लॉक कर दिया,अचानक वो इस relationship से quit कर गया है  |

क्या मैं अपने Ex-Partner वापस पा सकता/सकती हूँ ?

दोस्त, ये सवाल उठता है कि क्या हम अपने अंदर की शक्तियों से अपने प्रेम को, अपने soulmate को या किसी खास इंसान को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं | अगर हां तो इसका विज्ञान क्या है ? क्या है, वो technique इसके बारे में इस Blog Post में, मैं detail में बात करूंगा | इसलिए अंत तक इस Blog में बने रहिये |

How can we attract Love and Soulmate

                   दोस्तों, हम अपनी life में जिस situation या आदमी को attract करते हैं, वो depend करती है हमारे vibration पर | ये हमारा शरीर, स्थूल है, इसके चारो तरफ एक Energy Body है जिसे “AURA” कहते हैं | ये aura kirlian photography में बिल्कुल clear दिखती है |

                    अब जैसी हमारी vibration होती है, वैसे ही लोगो को हम अपनी life में attract कर सकते हैं, शायद यही कारण है एक बुजुर्ग, बुजुर्ग के साथ रहना पसंद करता है और एक बच्चा, बच्चे के साथ ही खेलना पसंद करता है |

मेरी खुद की real life का change Vibration example: 

मुझे याद हैं, वो दिन 2000-2005 का वो समय, जब लोग मुझे बहुत ही lightly लेते थे, लोग कुछ भी कह कर निकल जाते थे, लोग मुझे बहुत से function में बुलाते नहीं थे, लेकिन जैसे ही मेरा MBBS में Government College में selection हुआ,लोगो का मुझे देखने का नजरिया  बदल गया, मेरे अंदर का confidence बदल गया, मेरे साथ उठने बैठने वाले लोग बदल गए, आखिर क्यों ?? क्योंकि मेरी vibration बदल गई थी |

Relationship theory:

अब इसी theory को हम relationship में apply करते है, “दो इंसान कभी भी तभी तक साथ रह पाएंगे, जब तक उन दोनों की vibration या energy आपस में match करेगी” | अगर मान लो कि कोई 2 इंसान, A और B दोनों एक साथ थे और अब exit कर रहे है, relationship को छोड़ रहे है |

How can we attract Love and Soulmate

                         इसका सीधा सा मतलब है या तो A या B में से किसी ने अपनी vibration को कम या ज्यादा किया है | इसके कारण इन दोनो में vibration का mismatch हो रहा है | अब हम सोचते है की "नहीं मैंने तो कुछ नहीं किया, "मुझे तो वो ही इंसान चाहिए" |

                        लेकिन B की vibration, चीख-चीख कर ये कह रही है की वो A के साथ uncomfortable है discomfort feel करती है और इस relationship से बाहर जाना चाहती है, इसीलिए relationship में जब हम जाते हैं, तो काफी अच्छा महसूस करते हैं, परन्तु थोड़े time के बाद वो उस relationship से bore होने लगते हैं |

How can we attract Love and Soulmate

                       क्योकि शुरू में curiosity थी एक-दूसरे को जानने की, कोई भी चीज ऐसी नहीं थी जो की उन्हें पता थी, थोड़े समय के बाद उनके बीच कुछ छिपा नहीं रहता और इसके कारण, परिणाम ये होता है, सारा खेल vibration पर टिक जाता है|

इसलिए अगर आपका EX आपसे दूर चला गया है तो उसके 2 reason हो सकते हैं –

  • पहला तो ये की कोई conflict हुई हो, कोई झगड़ा हुआ हो, वह उस condition में, अगर सच में आपसे प्यार करता है तो वो वापस जाएगा |
  • अगर कहीं vibration का mismatch है किसी partner ने अपनी vibration को बदला है, तो उस condition में इस relationship के जुडने की कोई उम्मीद नहीं रहती |

Good News:   

अब एक Good News है, आप अपने अंदर की ताकत से अपने soulmate को, अपने प्रेम को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं | दोस्तों, ये vibration बहुत ही magnetic है और हमेशा attract करती रहती है और repel करती रहती है |

अपने EX को आकर्षित करने का exact process:                      

अब इसका exact process मैं आपको बताने वाला हूं, इसलिए पूरी तरह से गहरी सांस लीजिये और आराम से बैठ जाइये | अगर मान लो की आपको कोई relationship attract करना है, उसका तरीका क्या है ? सबसे पहले आप ये समझिये की "Law of focus" |

                        जहां कहीं भी हम अपने mind को focus करते है, वहीं हमारी energy जाती है, वही situations हमारी life में manifest होना शुरू हो जाती हैं | अब इसी law को यहां लगाओ | आपको कैसा life-partner चाहिए ? , उसे आप paper पर केंद्र में लिखे और उसके चारों तरफ arrow बनाकर लिखना शुरू करें |

                     उसकी height कैसी होगी ? , वह दिखने में कैसा होगा ?,वजन कितना होना चाहिए ? उसका job profile क्या होना चाहिए ?, salary क्या होनी चाहिए ? ये सब जितनी detail आप लिख सकते हो, उतनी detail लिखो |

Law of Clarity:

 यहां हम "Law of Clarity", का भी इस्तेमाल कर रहे हैं जो ये कहता है - हमारे Brain को clarity पसंद है, जितना ज्यादा हम अपने Goal को clear करेंगे, हमारा brain उतनी ही जल्दी उसको और deeply, उसे accept करेगा | मेरे कई दोस्त, computer programmer है, वो कहते है की जब हम computer को program देते है,

How can we attract Love and Soulmate

                  तो program पूरी तरह से accurate होना चाहिए और detail में होना चाहिए, एक भी चीज अगर miss होगी तो computer program run नहीं होगा और कोई output नहीं आएगा | आपमें से जो engineer है, वो इस बात को जानते होंगे, same दोस्तों यही हमारे brain के साथ भी है |

                 जब हम चीजों को बिल्कुल clarify कर देते है तो हमारे brain के neurons में एक हलचल होती है और वो मिलकर एक नया synaptic connection, बनता है, नयी circuit का जन्म होता है और यही वो circuit है, जो की नए thought को fire करेगी |

अब दोस्तों समझने वाली बात यह है कि हमारी vibration के 2part हैं

1) “Electrical Part”

जो कि हमारे thought से बनता है | clear Goals बनाने से हमारा brain सही thought अपने आप fire करना सीख जाता है |

2)“Magnetic Part”,

Magnetism कैसे बनेगा ? Magnetic Part (Electromagnetic Wave), वो बनता है हमारी feeling से |

अब हमने वैसा thought तो create कर लिया, लेकिन जब तक thought feeling के साथ match नहीं करेगा, तब तक वो हमारे vibration में नहीं जाएगी और तब तक वैसे person को हम अपनी life में attract नहीं कर पाएंगे | आप ही के life के example को मैं पूछता हूँ की हम अपनी feeling को कैसे change चेंज कर सकते हैं ? मुझे याद है, १५-20 साल पहले मैं, एक film theater में बैठ हुआ था, शायद "घर-द्वार film" देख रहा था |

How can we attract Love and Soulmate

                    उस फिल्म में कुछ रोने वाला seen था, अचानक से theater की light जाती है और emergency light on होती है और वहां पर देखते है, बहुत सारे लोग खासकर महिलाये बहुत ज्यादा रो रही थी, उनके आँखों में आंसू थे | वहीं थोड़ी देर कि बाद कोई comedy seen आता है और सभी के सभी smile कर रहे थे, हंस रहे थे |

                  इसका reason क्या होता है ? इसका reason होता है की हमारे mind में जो image बनती है, वो ही हमारी feeling को create करता है | वो छवि हम देख सकते हैं या कल्पना कर सकते है, तो कहने का अर्थ, ये की जब आपने उस person की image अपनी आंखों में बना ली है तो अब आप feel करें |

                 हम किसी भी काम को करते हैं, उसका एक purpose होता है | हम अमीर क्यों बनना चाहते हैं ? क्योकि हम safe होना चाहते है | हम सफलता क्यों प्राप्त करना चाहते है ?, क्योकि लोगो की नजर में अपनी respect को बढ़ाना चाहते हैं | हम किसी रिश्ते में क्यों जाना चाहते हैं ?, क्योंकि हम complete feel करना चाहते हैं |

How can we attract Love and Soulmate

                   बगैरा-बगैरा, आप सबके अलग-अलग reason हो सकते है | आप उस reason को देखे और उसे आप अपने मन में visualize करना शुरू करें, देखना शुरू करें कि आप उस person के साथ घूम रहे हैं, खाना खा रहे हैं, सारे वो activity जो कि आप अपनी life में करना चाहते हैं, वो उसके साथ कर रहे हैं और आप उसको literally enjoy कर रहे हैं |

                    जब आप इस तरह से अपने मन की image को emotionally charged situation और visualization के साथ बार-बार bombard करेंगे, तो आपके heart से positive emotions निकलना शुरू हो जाएंगे और यह वो वक़्त है |

                    जब की electrical signal और magnetic signal, एक resonance में आ जाते हैं, same frequency पर आ जाते है और यही पर आपकी vibration का जन्म होता है और वो specific person आपकी life में attract होने लगता है |

conclusion

दोस्तों, ये बातें, जो मैं आपको बता रहा हूं, ये कोई theoretical knowledge नहीं है, ये practical experience कि साथ बता रहा हूँ | आज मुझे बहुत time हो गया, 10 साल से ऊपर इस काम को करते हुए, इस counseling को करते हुए और लोगों की help करते हुए |

How can we attract Love and Soulmate

                    आप भी इस को आजमाएं और एक बात लोग अक्सर पूछते है की result कब मिलेगा ? Result तब मिलेगा, जब आपकी vibration exactly match कर जाएगी, जिस दिन आपकी vibration सही होगी और आप same तरह की vibration को अपनी body से, अपने aura से नियमित तौर पर radiate करेंगे |

 मुझे ऐसा लगता है कि मैंने आपके सवालों का जवाब दे दिया कि "मेरा EX कब वापस आएगा ? क्या मैं अपने EX को फिर से प्राप्त कर सकता हूं ? क्या मैं अपने प्यार को आकर्षित कर सकता हूं ? दोस्तों, अगर BLOG Post अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरूर भेजें |

                     आपने इस blog post से क्या सीखा, मुझे comment करके बताये | दोस्तों आप मुझे, कम से कम एक topic का नाम लिखकर बताओ, जिस पर की आप BLOG post चाहते हो | अगर वो topic मेरी पसंद का हुआ, जिस पर की मैं आपको कुछ दे पाउँगा तो मैं उस topic पर जरूर BLOG post बनाऊंगा |                      

                         दोस्तों मैं चाहता हूं कि आप मेरे साथ इंस्टाग्राम पर जरूर जुड़े डॉ पीयूष प्रभात वहां पर search करें आप Instagram पर मुझे like भी करे |

Thank You

Dr Peeyush Prabhat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post