How to turn your dreams into reality in Hindi

Hello friends, मेरा नाम है Dr Peeyush prabhat और आज मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूँ | क्या आप अपनी job से खुश है ? यदि नहीं तो चिंता न करो १०० में से ९८ लोग अपनी job से खुश नहीं है | मैंने एक किताब पढ़ी थी "5 REGRETS OF DIENG" | इसमें जो number 1 regret है जो कि maximum लोगो में मरते समय पाया गया |

How to turn your dreams into reality in Hindi

               वो ये था कि लोग कहते थे कि जवानी में मेरी आँखों में एक सपना था | मेरे अंदर भी एक dreamer था, काश मेरे अंदर वो हिम्मत होती कि मैं अपने dreams के लिए कम से कम एक बार कोशिस करता | क्या आप भी इस list में शामिल होना चाहते है ? आखिर हम अपने dreams के लिए कोशिश क्यों नहीं करते ?

Blog post को यूट्यूब पर देखने के लिए है-

               ऐसा इसलिए है कि दुनिया ने हमे ये समझा दिया कि तुम ये नहीं कर सकते, तुम वो नहीं कर सकते | तुम्हारी ये limit है और इन imaginary limits को हमने अपनी reality बना लिया है | क्या सच में हमारे अंदर talent की और शक्ति कि कमी है | इस बात पर मुझे एक कहानी याद आ रही है |


आप हमारा How to beat procrastination का BLOG भी देखा सकते है | 

कहानी:

आज से साल पहले मैं जिस अस्पताल में काम करता था वहां मेरा ward second floor पर था | वहां पर कुछ ऐसे मरीज थे जिनके हाथो में plaster था, कुछ के पैरो में plater था, कुछ कि spine टूटी हुई थी और वो महीनो से बिस्तर पर पड़े हुए थे | अचानक एक बार बिजली कि गड़बड़ी के कारण बगल के कमरे में आग लग जाती है |

How to turn your dreams into reality in Hindi

                आग लगने में कोइ आश्चर्य कि तो बात नहीं है लेकिन मुझे आश्चर्य ये जान कर हुआ कि 5Minute के अंदर वो ward जिसमे ऐसे-ऐसे मरीज थे जो कि महीनो से खड़े नहीं हो पाए थे | वो सब के सब सीढ़िया उतर कर मैदान में पहुंच जाते है | 

आप हमारा How To Develop Burning Desire for Success का BLOG भी देखा सकते है | 

                ये बातें क्या दिखती है ? अगर कोई block है तो वो block हमारे शरीर में नहीं है, हमारी ability में नहीं है, वो block है तो सिर्फ हमारे mind में है | अगर मैं दुसरे शब्दों में कहू तो यहां कमी उन हनुमानो कि नहीं है जो कि सक्षम है “समंदर को लाँघने में” |

How to turn your dreams into reality in Hindi

                 कमी है तो उन जाम्बंतो कि जो कि हनुमान को याद दिला सके कि भैया आखिर तुम हो कौनMartin L King ये कहा करते थे "If You Can Not stand for anything, you will fall for everything" अगर आप किसी एक चीज के लिए भी खड़े नहीं हो सकते है तो आप दुनिया में हरेक चीज के लिए गिरते ही रहेंगे |

आप हमारा When you feel Hopeless and Helpless  का BLOG भी देखा सकते है |  

               तो में ये चाहता हूँ you should stand for your dreams, आप एक बार फिर से अपनी शक्तियों पर यकीन करना शुरू करिये | अपनी dreams को एक बार फिर से अच्छे से देखो और उसकी तरफ चलना शुरू करो |

How to turn your dreams into reality in Hindi

याद रहे जिस परमेश्वर ने हमे वो dream दिया है, वो ही परमेश्वर हमे ये शक्ति भी देगा कि हम इस dream को reality में बदल दें | Rumi कहा करते थे "you are not only a drop in an ocean but you are also an ocean in a drop", मतलब कि आप ब्रह्माण्ड के एक कण नहीं है बल्कि पूरा का पूरा ब्रह्माण्ड भी आपके अंदर समाया हुआ है |

How to turn your dreams into reality in Hindi

               जब, आप एक बार अपने dreams के लिए कोशिश करना शुरू करते है, चलना शुरू करते है, तो ब्रह्माण्ड कि सारी ताकत आपके साथ खड़ी हो जाती है | दोस्तों ये मेरा प्रयास है कि मैं MIND POWER कि ऐसी technique बनाऊ और आपके सामने लाउ | जिससे कि आप सफल बने, निरोग बने और अपने जीवन में क्रांति का अनुभब करे |

आप हमारा WAYS TO INCREASE HAPPY HORMONES IN BRAIN का BLOG भी देखा सकते है |

दोस्तों मैं इस तरह Blog Post लाता रहूंगा, अगर आपको ये पसंद आया तो हमारे Blog को SUBSCRIBE करिये | दोस्तों, अगर BLOG Post अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरूर भेजें | आपने इस blog post से क्या सीखा, मुझे comment करके बताये |

How to turn your dreams into reality in Hindi

                दोस्तों आप मुझे, कम से कम एक topic का नाम लिखकर बताओ, जिस पर की आप BLOG post चाहते हो | अगर वो topic मेरी पसंद का हुआ, जिस पर की मैं आपको कुछ दे पाउँगा तो मैं उस topic पर जरूर BLOG post बनाऊंगा |

आप हमारा How To Overcome challenges in life  का BLOG भी देखा सकते है | 

                दोस्तों, इससे पहले मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि आप मुझे INSTAGRAM पर जाकर जरूर follow करें क्योंकि वहां मैं live आता हूं आपके question and answer लेता हूं इसके अलावा मैं live meditation भी कराता हूँ, और world level के expert का में interview करता हूं, जिनसे की आप बहुत कुछ सीखा सकते है |  

आप हमारा How to awaken your hidden power का BLOG भी देखा सकते है |

THANK YOU

Dr Peeyush Prabhat  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

How to overcome laziness: 3 Healthy and Practical Strategies in HindiHow to overcome laziness: 3 Healthy and Practical Strategies in Hindi

आपके अंदर अथाह शक्ति है और इन शक्तियों का इस्तेमाल करके हम स्वस्थ, सफल और कामयाब बन सकते है | हमारे रास्ते को बहुत बड़ा पत्थर मुसीबत बनकर